रुड़की… #दुखद : दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। मेहवड़ ढाली पर बाइक सवार को एक तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे मामले में मिल में गन्ना डालकर लौट रहे किसान की ट्राली को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी भी मौत हो गई।
रुड़की रोड स्थित मेहवड़ ढाली पर बाइक को एक तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार कलियर से रुड़की की ओर जा रहा था। हादसे के बाद आटो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त इनाम निवासी महमूदपुर के रुप में हुई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदर जुड़ा निवासी शिवचरण शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मिल से गन्ना डाल कर वापस लौट रहे थे, जब वह ग्राम लिब्बरहेरी के पास पहुंचे, तभी तेजी के साथ आती एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI