नालागढ़… #वाह_रे_युवा : भाटिया के सनेढ़ में 60 वर्षीय वृद्धा पर जानलेवा हमला
नालागढ़। भाटिया पंचायत के सनेढ़ गांव में एक 60 वर्षीय वृद्धा ने गांव के ही 2 लोगों पर रास्ता रोककर हमले का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार वह आज सुबह करीबन 8:30 बजे जब अपने घर से खेतों में गोबर फेंकने के बाद वापिस अपने घर की ओर आ रही थी तो रास्ते में दो लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके ऊपर हमला कर दिया और उसके साथ धक्का-मुक्की कर मारने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि करीबन 1 घंटे तक उसके साथ ऐसे ही धक्का-मुक्की की गई और उसके बाद उसकी चीख-पुकार सुनकर उसका देवर मौके पर पहुंचा और उसने आरोपियों से उसे छुड़वाया।
पीड़िता ने उसके बाद अपने साथ हुई घटना की जानकारी फोन पर पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस चौकी दभोटा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा है कि आरोपियों ने उसके पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़ित महिला का कहना है कि अगर उसके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार दोनों आरोपी होंगे। पीड़िता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
इस बारे में जब हमने डीएसपी नालागढ़ अमित यादव से बात की तो उनका कहना है कि पुलिस की टीम ने पीड़िता के बयानों के आधार पर रपट दर्ज कर ली है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस बारे में जब हमने 60 बर्षीय पीड़ित बुजुर्ग महिला अमरो देवी से बात की तो उसका कहना है कि वह हर रोज की तरह 15 नवंबर की सुबह अपने घर से गोबर खेतों में फेंकने के बाद जब वापस अपने घर की ओर आ रही थी तो रास्ते में गांव के ही 2 युवकों परविंदर व भूपेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर हमला कर दिया और उसके साथ गाली-गलौज अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की।
उसे मारने की भी कोशिश की गई पीड़ित महिला का कहना है कि करीबन 1 घंटे तक उसके साथ इसी तरह धक्का-मुक्की चलती रही और उसके बाद उसके देवर ने उसकी चीख-पुकार सुनकर उसे आरोपियों से छुड़वाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों द्वारा उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे व उसके पूरे परिवार को इन दोनों आरोपियों से जान माल का खतरा है। पीड़िता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ जहां सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
पीड़िता के देवर धर्मपाल का कहना है कि गांव में चीख-पुकार की आवाज सुनकर जैसे ही वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी को दोनों आरोपियों परविंदर व भूपेंद्र द्वारा पकड़ा हुआ था और उसके साथ धक्का-मुक्की की जा रही थी। धर्मपाल का कहना है कि उसने आरोपियों से उसकी भाभी को छुड़वाया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उसके बेटे और उसको भी जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।