नालागढ़…गुड़ न्यूज:सिविल अस्पताल में जल्द बिछेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन,मरीजों को मिलेगा फायदा
16 लाख रुपए खर्च करके क्रिएटिव स्टाइलो पैकेजिंग लिमिटेड पार्ट ऑफ ईपीएल कंपनी द्वारा करवाया जा रहा निर्माण

नालागढ़ । (सुरेंद्र कुमार) प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के एकमात्र सिविल अस्पताल में अब जल्द ही ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जा रही है और मरीजों को इसका फायदा मिलने वाला है आपको बता दें कि नालागढ़ के सिविल अस्पताल में क्रिएटिव स्टाइलो पैकेजिंग लिमिटेड पार्ट ऑफ ईपीएल कंपनी द्वारा ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है .

ऑक्सीजन पाइप लाइन के निर्माण को लेकर क्रिएटिव स्टाइलो पैकेजिंग लिमिटेड पार्ट ऑफ ईपीएल कंपनी और नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर समेत बीएमओ अजय पाठक की अगुवाई में अस्पताल का दौरा किया गया और दौरे के दौरान जिस जगह पर ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जानी है उसको लेकर जायजा लिया गया और जायजे के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि जहां-जहां पाइपलाइन बिछाई जानी है वहां पर किस तरह के पिल्लर लगाए जाने हैं ।

इसी को लेकर जब हमने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर से बातचीत की तो उनका कहना है कि नालागढ़ सिविल अस्पताल में दो निजी कंपनियों के सहयोग से ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है और इसमें करीब 16 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं उनका कहना है कि पाइप लाइन के बाद अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने बताया कि पहले ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ही मरीजों का इलाज किया जाता था लेकिन अब ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछने के बाद इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों का इलाज और भी आसान हो जाएगा उन्होंने कहा कि निजी कंपनी द्वारा इस पाइप लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है जिस पर करीब 16 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है उन्होंने संबंधित कंपनी का आभार भी जताया है।

इस बारे में जब हमने क्रिएटिव स्टाइलो पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड पार्ट ऑफ ईपीएल कंपनी के एचआर मैनेजर किशोरी लाल से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनकी कंपनी द्वारा समय-समय पर समाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है उन्होंने कहा कि नालागढ़ सिविल अस्पताल में उनकी कंपनी की ओर से 16 लाख रुपए खर्च करके ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है और उद्योग विभाग द्वारा कृपालपुर में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है और इसी के चलते आज की युवा पीढ़ी को नशों से दूर करने के लिए नालागढ़ हेरिटेज पार्क में एक ओपन जिम का निर्माण व स्वच्छता अभियान को लेकर भाटिया पंचायत में शौचालय का भी निर्माण करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इन चारों कार्यों पर कंपनी द्वारा करीबन 25 लाख रुपए का खर्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : मानपुरा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ बाइक सवार दबोचा

इस मौके पर कार्यक्रम में कम्पनी से अंकुश आचार्य अशोक और गुरुदयाल , रामसिंह रोहित राना,पवन कुमार ,गोपाल,कृष्ण, साक्षी सती ग्राम पंचायत भाटिया के प्रधान नसीब चौधरी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *