पौड़ी… #अपनी संस्कृति : मंसार मेले में उमड़े मेलार्थी
पौड़ी। कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी गांव में सोमवार को मंसार मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सोमवार को मेले में ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर देवल से देव निशान फलस्वाड़ी गांव पहुंचे। कोटसाड़ा गांव से ग्रामीण बबले (घास) की रस्सी और दूण-कंडी (मिठाई की टोकरी) लेकर फलस्वाड़ी गांव आए। देवल व कोटसाड़ा गांव के ग्रामीणों के साथ ही फलस्वाड़ी गांव के ग्रामीणों ने सीता मंदिर में आराधना की और इसके बार मंदिर परिसर के पास मैदान में निशाणों के बीच सीता का प्रतीक माने जाने वाली शिला की विधिवत पूजा अर्चना की गई। सीता मंदिर के पुजारी विशंबर भट्ट, सचिच्चदानंद भट्ट ने बताया कि हर साल दीपावली के 11 दिन बाद द्वाद्वशी तिथि को यह मेला आयोजित किया जाता है। इस मौके पर सरोज रावत, अशोक भट्ट, राजेंद्र, अनूप, राजकुमार, योगेश, नितिन उप्रेती, मयूर भट्ट, उत्कर्ष भट्ट, प्रदीप भट्ट आदि शामिल थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI