उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट: आज इन तीन जिलों में मिले कोरोना के 8 नए मामले, एक ने तोड़ा दम, अभी भी 174 लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के आज 8 नए मामले सामने आए। जबकि एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। 6 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। इस तरह से राज्य में अब कोरोना के 174 एक्टिव केस बचे हैं।
आज के आंकड़े देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में ही सीमित होकर रह गया। आज गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार और टिहरी जिले में कोरोना के नए केस मिले। देहरादून में 3, हरिद्वार में 4 और टिहरी में एक नया रोगी सामने आया।
प्रदेश के शेष 10 जिलों में कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है। देहरादून के दून मेडिकल कालेज में कोरोना से जूझ रहे एक व्यक्ति ने दम भी तोड़ा।
देहरादून… #शिकंजा : किडनी कांड का मुख्य आरोपी असम से गिरफ्तार
इस प्रकार देहरादून जिले में ही अब तक कोरोना 3522 लोगों की जान ले चुका है। जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7404 तक जा पहुंचा हैं।