भवाली … #किताब_का_गुस्सा : खुर्शीद के बंगले में जांच को पहुंची फोरेंसिंक टीम, पांच गोलियां बरामद, पुलिस 24 घंटे बाद भी खाली हाथ

नैनीताल। नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र के सतखोल में कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के आवास में हुई तोड़फोड़, आगजनी व फायरिंग की घटना के बाद मंगलवार को फोरेंसिंक टीम जांच को पहुंची। टीम ने घर में चली करीब सात गोलियां बरामद कर ली हैं। यह गोली घर के भीतर दीवार व छत पर जाकर लगी। पुलिस वायरल हुए वीडियो व फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। लेकिन मंगलवार को किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जबकि बंगले के केयर टेकर ने एक व्यक्ति् का नाम भी पुलिस को बताया है।

रूद्रपुर… #डिजिटल इंडिया : दिनेशपुर में वेबसाइट से चला रहे थे देह व्यापार का गिरोह, दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार एक नाबालिगा भी छुड़ाई, सरगना फरार


सोमवार को कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर कुछ असमाजिक तत्वों ने आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। घर में आग लगाने की कोशिश के साथ ही कई राउंड फायर भी किए गए। पुलिस ने केयर टेकर की तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

हल्द्वानी… दुखद : मां—बाप तेंदुए के मुंह से तो छीन लाए बच्ची पर मौत के मुंह से कैसे छीनते, मर गई राखी!


सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि सोमवार को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को मौके से खोके बरामद हुए थे। वही मंगलवार को फोरेंसिक टीम को गोलियां भी बरामद हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया कि वायरल हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान का काम जारी है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हल्दूचौड़… #वैक्सीनेशन : एलबीएस कालेज में वृहद वैक्सीनेशन शिविर, 105 ने लगवाया टीका

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


उधर सलमान खुर्शीद के बंगले के केयर टेकर ने सुंदरराम की ओर भवाली थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे लगभग बीस लोग बीरेपी का झंडा लेकर आए और बंगले के सामने नारेबाजी करने लगे। इनमें राकेश कपिल भी था। वे लोग हिंदूवादी नारे लगा रहे थे। उन लोगों ने सलमान खुर्शीद के बंगले के सामने पुतल दहन किया। इस घटना के समय सुदंरराम की बहू, बेटी व पत्नी व वह खुद वहां पर मौजूद था ।

लालकुआं… #मनोनयन : नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट बने उत्तराखंड कांग्रेस सहकारीता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, इंद्रपाल आर्या प्रदेश महासचिव

जब उन्होंने बाहर से आए लोगों को समझाने का प्रयास किया तो दो –तीन लोगो ने गेलन से डीजल दरवाजे पर डाला और आग लगा दी । इसके बाद इन्हीं लोगो में से एक व्यक्ति ने पिस्टल निकला और सुदंरराम की बहू अनीता देवी के ऊपर तान दिया। जब उसके परिजनों ने इसका विरोध किया उस व्यक्ति ने खिड़की के शीशों पर फायर कर दिये। तकरीबन 5—6 गोलियां चलाई गईं। जब दरवाजे पर आग ज्यादा लगने लगी तो इन्हीं में से दो व्यक्तियो ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया तथा आग बुझा दी । सुदंरराम का कहना है कि इन लोगों ने उसकी बहू वे बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी।
देखिए एसजे टीवी के विशेष कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *