भवाली … #किताब_का_गुस्सा : खुर्शीद के बंगले में जांच को पहुंची फोरेंसिंक टीम, पांच गोलियां बरामद, पुलिस 24 घंटे बाद भी खाली हाथ
नैनीताल। नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र के सतखोल में कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के आवास में हुई तोड़फोड़, आगजनी व फायरिंग की घटना के बाद मंगलवार को फोरेंसिंक टीम जांच को पहुंची। टीम ने घर में चली करीब सात गोलियां बरामद कर ली हैं। यह गोली घर के भीतर दीवार व छत पर जाकर लगी। पुलिस वायरल हुए वीडियो व फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। लेकिन मंगलवार को किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जबकि बंगले के केयर टेकर ने एक व्यक्ति् का नाम भी पुलिस को बताया है।
सोमवार को कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर कुछ असमाजिक तत्वों ने आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। घर में आग लगाने की कोशिश के साथ ही कई राउंड फायर भी किए गए। पुलिस ने केयर टेकर की तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि सोमवार को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को मौके से खोके बरामद हुए थे। वही मंगलवार को फोरेंसिक टीम को गोलियां भी बरामद हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया कि वायरल हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान का काम जारी है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
हल्दूचौड़… #वैक्सीनेशन : एलबीएस कालेज में वृहद वैक्सीनेशन शिविर, 105 ने लगवाया टीका
उधर सलमान खुर्शीद के बंगले के केयर टेकर ने सुंदरराम की ओर भवाली थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे लगभग बीस लोग बीरेपी का झंडा लेकर आए और बंगले के सामने नारेबाजी करने लगे। इनमें राकेश कपिल भी था। वे लोग हिंदूवादी नारे लगा रहे थे। उन लोगों ने सलमान खुर्शीद के बंगले के सामने पुतल दहन किया। इस घटना के समय सुदंरराम की बहू, बेटी व पत्नी व वह खुद वहां पर मौजूद था ।
जब उन्होंने बाहर से आए लोगों को समझाने का प्रयास किया तो दो –तीन लोगो ने गेलन से डीजल दरवाजे पर डाला और आग लगा दी । इसके बाद इन्हीं लोगो में से एक व्यक्ति ने पिस्टल निकला और सुदंरराम की बहू अनीता देवी के ऊपर तान दिया। जब उसके परिजनों ने इसका विरोध किया उस व्यक्ति ने खिड़की के शीशों पर फायर कर दिये। तकरीबन 5—6 गोलियां चलाई गईं। जब दरवाजे पर आग ज्यादा लगने लगी तो इन्हीं में से दो व्यक्तियो ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया तथा आग बुझा दी । सुदंरराम का कहना है कि इन लोगों ने उसकी बहू वे बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया।
आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी।
देखिए एसजे टीवी के विशेष कार्यक्रम