हल्द्वानी… #अंडर_14_क्रिकेट : जीएनजी क्रिकेट एकेडमी का एसआरएस एकेडमी को 42 रन से धोते हुए फाइनल में प्रवेश
हल्द्वानी। जीएनजी मैदान कमलुवगांजा में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला लीग में आज का पहला सेमीफाइनल एसआरएस एकेडमी हल्द्वानी और जीएनजी क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर जीएनजी एकेडमी के कप्तान मनमोहन भंडारी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
27 ओवर में 117 रन बनाकर पूरी टीम आऊट हो गई। टीम के लिये कोनार्क बसेरा ने 6 चौक्कों की मदद से 46 और कुशाग्र पांडे ने 3 चौक्कों की मदद से 16 रन बनाए। एसआरएस क्रिकेट एकेडमी के लिये आराध्य देव जोशी ने 4 और उज्ज्वल क्वीरा ने 2 विकेट लिये। जबाब में उतरी एसआरएस क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.2 ओवर में 75 रन पर ही सिमट गई, सलामी जोड़ी 30 रनों की साझेदारी निभाई।
सलामी बल्लेबाज उपेन्द्र ने 1 छक्के 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए। एक समय एसआरएस एकेडमी के 67 पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। जीएनजी क्रिकेट एकेडमी के हर्षित जोशी ने 3 तथा कोनार्क व मनमोहन भंड़ारी ने 2-2 विकेट झटके और मैच को 42 रन से जीत लिया,
मैच के अंपायर मुकुल कुमार और विकास उपाध्याय, स्कोरर हरप्रीत सिंह और अजय भट्ट रहे, आज मैच के मुख्य अतिथि आप नेता सुमित टिक्कू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। साथ ही युवा खिलाड़ियों को देश— प्रदेश का भविष्य बताया।
आयोजक मंडल ने मुख्यअतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, मनोज पंत, दीप आर्या, फैजल, विक्की कुमार मौजूद थे।
जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया आज को दूसरा सेमीफाइनल मैच हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के मध्य 10 बजे से खेला जायेगा।
आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी