पंतनगर… #आंदोलन : इंटरार्क प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारी आंदोलन के 100 दिन पूरे, धरना स्थल पर हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
रुद्रपुर। सिडकुल पंतनगर इंटरार्क प्रबंधन के अड़ियल रवैये व कथित शोषण उत्पीड़न से तंग इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के श्रमिक विगत 100 दिनों से कंपनी गेट पर धरने पर बैठे हैं। धरने के 100 दिन पूरे होने पर कंपनी प्रबंधन को सद्बुद्धि प्राप्त होने की कामना करते हुए इंटरार्क यूनियन के नेतृत्व में आज कंपनी गेट पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली… #राहत : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंजूरी, मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन
इस दौरान हुई सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि कंपनी प्रबंधन के अमानवीय कृत्योें-शोषण -उत्पीड़न व गैरकानूनी कृत्यों से श्रमिक बहुत उत्पीड़ित हैं। कुछ कंपनियां मजदूरों के साथ विभिन्न प्रकार से भेदभाव कर रही हैं। उनको उनकी उचित सैलरी भी नहीं दी जाती। सरकार और प्रशासन यह सब देखते हुए भी चुप है। इससे पता चलता है कि कि सरकार और कंपनी मालिकों के बीच में सांठगांठ है।
बद्दी… #कार्यक्रम : सीएम ने किया बिरला टेक्सटाइल के नए प्लांट का उद्घाटन
वहीं यूनियन वर्करों ने कहा कि 15 दिसंबर 2018 के समझौते लागू करके सभी बर्खास्त व निलंबित 32 श्रमिकों की कार्यबहाली करने के स्थान पर प्रबंधन द्वारा कुमति का परिचय देते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। आसमान छूती महंगाई के दौर में विगत 4 वर्षो से श्रमिकों की वेतन वृद्धि भी न की गई है ।
अपरजिलाधिकारी व एएलसी के तमाम अनुरोध करने पर भी माँगपत्रों पर सुनवाई नहीं की जा रही है ।प्रबंधन की बुद्धि इतनीभ्रष्ट हो चुकी है कि ठेका -कैजुअल के श्रमिकों व अप्रेंटिस -ट्रेनिंग के छात्रों से खतरनाक मशीनों व मुख्य उत्पादन गतिविधियों पर गैरकानूनी रूप से कार्य कराकर जानमाल से खिलवाड़ कर उन्हें विकलांग बनाकर मानवता के विरुद्ध अपराध किये जा रहे हैं । अपने इस अपराध पर पर्दा डालने को प्रबंधन हाईकोर्ट नैनीताल व श्रम विभाग को भी भ्रमित करने की साजिश रच रहे हैं । बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर कामना की गई कि प्रबंधन को सद्बुद्धि आये ।प्रबंधन अपनी हठधर्मिता का त्याग कर अपने उक्त गैरकानूनी कृत्यों व अपराध पर तत्काल रोक लगाये ।
कामना की गई कि प्रबंधन को माँगपत्रों पर सुनवाई करने,लिखित समझौता दिनांक – 15/12/2018 को लागू कर उक्त 32 श्रमिकों की कार्यबहाली करने ,गैरकानूनी ठेका प्रथा समेत उक्त सभी गलत कामों पर तत्काल रोक लगाने को सद्बुद्धि आये ।आज के कार्यक्रम को इंटरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजील सिंह ,महामंत्री सौरभ कुमार, वीरेंद्र कुमार, श्रीराम, समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास, भगवान चौधरी, कुमार नाथ मिश्रा, लक्ष्मण लोधीयाल उमेश मिश्रा, शिव शंकर, देवेंद्र सिंह ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में सैंकड़ों मजदूरों ने भागेदारी की ।