देहरादून… #शिक्षा : अब पूरी तरह से खुलेंगे छठी से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूल
देहरादून। उत्तराखंड के छठी से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अब सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल तीन और चार घंटे तक ही स्कूल खोलने की बंदिश को खत्म कर दिया गया है।
शिक्षा सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने इसके आदेश किए। महानिदेशक-शिक्षा को इस बाबत कार्यवाही करे निर्देश दिए गए हैं। कोविड 19 संक्रमण की वजह से राज्य के आठवीं तक के स्कूलों को केवल तीन घंटे और नवीं से 12 वीं तक के स्कूलों को चार घंटे खोलने की अनुमति थी।
आदेश के अनुसार अभी सभी स्कूल अपने पूर्व के समय के अनुसार खुलेंगे। बाकी कोरोना संक्रमण आदि से सुरक्षा के लिए तय सभी मानकों को कड़ाई से पालन करना होगा।
यह व्यवस्था फिलहाल छठी से 12 वीं तक की कक्षाओं पर लागू होगी वर्तमान में मैदानी जिलों में सरकारी स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 तक खुलते हैं। 31 जुलाई को स्कूलों को खोलने की अनुमति देते हुए शैक्षिक अवधि को घटा दिया था। स्कूलों के सैनिटाइजेशन के लिए शनिवार को छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI