देहरादून… #सतर्कता : देहरादून में फिर दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश बंद
देहरादून। 11 आईएफएस अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब अग्रिम आदेशों तक देहरादून स्थित एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आईएफएस अधिकारियों को अकेडमी में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
काफी समय बाद देहरादून में फिर दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2, बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलेने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।