राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में  अल्मोड़ा के तीन छात्र/छात्रायें करेंगी प्रतिभाग 

अल्मोड़ा । एस0सी0ई0आर0टी0 उत्तराखण्ड के निर्देशन में दिनांक 18-20 नवम्बर, 2023 तक रा0इ0का0 रुड़की (हरिद्वार) में तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभआरम्भ निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वन्दना गर्ब्याल ने किया। 

इस महोत्सव का मुख्य उददेश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान एवं वैज्ञानिक सोच विकसित करना है। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को अपनी वैज्ञानिक रुचि और नवाचारी विचारों को साझा करने का अवसर मिला। 

इस कार्यक्रम में जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर के नेतृत्व में बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें तीन छात्र/छात्राओं का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिये हुआ है। सिनियर वर्ग में परिवहन एवं नवाचार विषय में शुभम ठाकुर, रा0इ0का0 पटलगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके मार्गदर्शक शिक्षक गिरीश पाण्डे थे। जूनियर वर्ग में पर्यावरण के लिए जीवनशैली विषय में कु0 देवरक्षिता नेगी, बा0वि0वि0म0 भटकोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 इनके मार्गदर्शक शिक्षक विक्रम रावत थे। जूनियर वर्ग में संचार एवं परिवहन विषय में हर्षित बिष्ट, नव ज्योति इ0का0 सिनार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनके मार्गदर्शक शिक्षक इन्द्र सिंह बिष्ट थे। इन छात्र/छात्राओं की सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ए0डी0 बलोदी, जिला शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, खण्ड शिक्षा अधिकारी चौखुटिया चन्दन सिंह बिष्ट, हरीश रौतेला, रवि मेहता, प्रेमा बिष्ट, वन्दना रौतेला, प्रकाश जंगपागी, विनय कुमार, शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुष्कर लाल टम्टा, डॉ0 भुवन बिष्ट, विजय कुमार पाण्डेय, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, मण्डलीय मंत्री, मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन, विनोद कुमार राठौर, जिला विज्ञान समन्वयक, पंकज जोशी, डॉ0 कपिल नयाल, डॉ0 दीप जोशी, डॉ0 प्रभाकर जोशी आदि ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *