उत्तराखंड… #महिला क्रिकेट : आलराउंडर अंजू तोमर इंडिया बी महिला चैलेंजर वनडे ट्राफी के लिये बनी उप कप्तान

हल्द्वानी। उत्तराखंड की आलराउंडर खिलाड़ी और उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तान अंजू तोमर को इंडिया बी महिला चैलेंजर ट्राफी के लिये उपकप्तान बनाया गया है।

उनके चयन से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। मूल रूप से देहरादून की रहने वाली अंजू तोमर ने उत्तराखंड की टीम से अपने बल्ले और गेंद से कमाल कर सुर्खियां बटोरी हैं,पिता नारायण सिंह तोमर और माता कमला तोमर की बेटी ने उत्तराखंड के लिये आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाई। उत्तराखंड की ओर से मैच में 283 रन बना और 5 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।

तोमर उत्तराखंड से एकमात्र क्रिकेटर हैं इंडिया बी में उपकप्तान बनी हैं। अपने चयन से अंजू तोमर गदगद दिखीं। वे 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक विजयवाड़ा में होने वाले टूनामेंट में टीम से जुड़ जायेंगी। अंजू के चयन पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू)के सचिव महिम वर्मा, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,अंजू के कोच रोहित चौहान, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, क्रिकेट एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल सहित प्रदेश से कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

लालकुआं… #अदावत : अब आया बैटल आफ लालकुआं में फोर्थ फैक्टर, मोहन बिष्ट की एंट्री न बिगाड़ दे समीकरण, दुम्का का प्लस प्वाइंट बरेली रोड खतरे में

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *