उत्तराखंड … #कोरोना कम बैक : ओमिक्रॉन को लेकर एडवायजरी जारी, सभी सैंपल अनिवार्य रूप से दून मेडिकल लैब भेजे जाएं, विदेश से आने वालों की बारीकी से मानिटरिंग
देहरादून। कोविड 19 के नए वैरियंट से बचाव के लिए उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने कोविड-19 वैरियंट से बचाव के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को एडवायजरी जारी की है। इसके माध्यम से उन्होंने सरकार के निर्देशों का उल्लेख करते हुए जनपदों को अवगत कराया है कि कोविड-19 वैरियंट से संक्रमित साउथ अफ्रीका, हांगकांग में रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें इस नए वैरियंट के अधिक म्यूटेशन पाए गए।
नए वैरियंट का संक्रमण गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकता है। सचिव ने जानकारी दी कि हालांकि नए वैरियंट का कोई भी रोगी देश व उत्तराखंड में रिपोर्ट नहीं हुआ लेकिन इसके बचाव को देखते हुए सभी जिले अपने स्तर पर विशेष सावधानी बरतें।
बचाव नियंत्रण, रोकथाम, उपचार की समस्त तैयारियां पूर्ण रखें। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से मानीटरिंग व सभी कोविङ-19 पाजिटिव सैंपल टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल लैब, देहरादून में भेजे जाएं।
हल्द्वानी… #राजनीति: इस बार नैनीताल जिले की तमाम सीटों पर निर्दलीय कसेंगे भाजपा कांग्रेस और आप की नकेल, इन सीटों पर लड़ सकते हैं निर्दलीय