उत्तराखंड… #कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में सबसे ज्यादा नौ केस मिले नैनीताल जिले में, आईआरबी रामनगर और एलआईयू के कुल चार कर्मी पाजिटिव, प्रदेश् में मिले 28 नए केस

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में आज प्रदेश भर में सबसे ज्यादा नौ मामले सामने आए हैं। रामनगर में बैलपड़ाव स्थित आईआरबी में तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा रामनगर में तैनात एक एलआईयू कर्मी भी कोरोना पाजिटव पाया गया है। आज राज्य में कोरोना के कुल 28 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 19 कोरोना संक्रमितों ने महामारी पर विजय प्राप्त कर घर वापसी की है।


हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 28 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले में 8 , नैनीताल में नौ, पौड़ी में 7,टिहरी व चंपावत में दो—दो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा किसी अन्य जिले में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

दिनेशपुर…#गफलत : वारंटी जेल में और पिता को उठा ले गई पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344255 मरीजों में से 330546 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7407 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 141 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

देहरादून… #अलर्ट : देहरादून में एयरपोर्ट पर कोविड जांच शुरू, विदेश से लौटे 14 लोग क्वारंटाइन


नैनीताल जिले की सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में कुल नौ मरीज कोरोना सं​क्रमित मिले हैं। आईआरबी बैलपड़ाव और एलआईयू के कोरोना पाजिटिव पाए गए कर्मचारियों को आईसोलेशन में रखा गया है। बाकी अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

बेरीनाग… #ब्रेकिंग : यहां बिजली के नंगे तार पर पैर पड़ने से कक्षा नौ के छात्र की दर्दनाक मौत, यूपीसीएल के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उधर देहरादून में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए विदेश से देहरादून आए 14 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें 15 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा। इन सभी के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

पिथौरागढ़… #ये क्या : सस्ते गल्ले की दुकान पर मालभाड़ा वसूली हो रही थी, एफसीआई बोले— ‘मुझसे शिकायत का औचित्य नहीं— डीएम या पुलिस से करो बात’, हो गया केस, विधिक प्राधिकरण ने ऐसे निपटाया मामला


जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि नई दिल्ली से 25 ऐसे लोगों की सूची भेजी गई थी, जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं। इनमें से 14 लोग देहरादून जिले के हैं। छह लोग ऐसे हैं जो दक्षिण अफ्रिका से लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *