पिथौरागढ़… #बाप रे : जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने महिला के पेट से निकाला 10 किलो का ट्यमर, बची जान

पिथौरागढ़। यहां के जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन डा. एलएस बोरा (#Dr_lS_Bora)ने एक महिला के पेट से 10 किलो का ट्यूमर (#Tumor)निकाल कर उसे जीवनदान दिया है। महिला की हालत अब बेहतर बताई जा रही है। महिला के परिजन भी अब खुश हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है।


दरअसल मुनस्यारी (#Munisyari) तहसील के दूरस्थ गांव खोयम होकरा निवासी निर्मला देवी दो साल से मासिक रक्तस्राव से परेशान थी। निर्मला ने कई बार महिला अस्पताल और नगर के निजी अस्पताल में दिखाया। चिकित्सकों ने दवाएं लिखीं लेकिन निर्मला की समस्या ठीक नहीं हुई। आखिर महिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे डा. एलएस बोरा के पास भेजा। डा. बोरा ने सितंबर महीने में मरीज की कई जांचें कीं।

निर्मला देवी


जांच में मरीज के पेट में बड़े साईज का ट्यूमर (#Tumor) विकसित पाया गया। डा. बोरा ने मरीज को अक्टूबर में आपरेशन की तिथि दी। दूरस्थ गांव के होने के कारण परिजन उस समय मरीज को नहीं ला पाए। दो दिन पहले महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगलवार को डॉ एलएस बोरा और निश्चेतक डा. हिना जोशी ने मरीज का सफल आपरेशन किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

आपरेशन के बाद महिला के पति खुशाल सिंह ने बताया पिथौरागढ़ में आपरेशन होने से उन्हें राहत मिली है। यहां आपरेशन न होने पर उन्हे हल्द्वानी जाना पड़ता, जिसमें समय और धन की बर्बादी होती। डॉ. बोरा ने चार दिन पहले भी एक महिला के पेट से छह किग्रा का ट्यूमर निकाला है। टीम में डा. नीलम खनका, ओटी इंचार्ज शबाना, भूपेन्द्र सिंह, स्टाफ नर्स दीपिका, हेमा नगरकोटी, विनोद जोशी, नीरु और महेश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *