उत्तराखंड… #दुखद : इस संगम पर नहा रहा था यूपी से आया युवक, पैर फिसला और बह गया नदी में, जल पुलिस ने बामुश्किल निकाली लाश
रुद्रप्रयाग। यहां अलकनंदा मंदाकिनी नदी के संगम पर स्नान कर रहे बागपत जिले के बड़ौत निवासी एक युवक की फिसलने से नदी में डूबकर दुखद मौत हो गई। जल पुलिस ने डूबे युवक की लाश बरामद कर ली है।
हल्द्वानी… #सूर्य ग्रहण : वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण कल पर भारत में न दिखेगा ना ही लगेगा सूतक
बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग में संगम तट पर पैर फिसलने से एक युवक डूब गया जब तक लोग कुछ समझते तब तक वह आंखों से ओझल हो गया घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने 30 वर्षीय युवक को किसी तरीके से निकाला और उसे मोर्चरी में भिजवाया।
हिमाचल… #ब्रेकिंग: वीडियो/ प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिकी को लेकर बद्दी की जैनेट फार्मास्यूटिकल में स्टेट सीआईडी की रेड, कंपनी का मालिक व प्रबंधक गिरफ्तार
बताया जाता है कि शुक्रवार को बड़ौत बागपत निवासी 30 वर्षीय बृजलाल पुत्र अशोक अपने पांच लोगों के साथ घूमने आया था वह करीब शाम को 4:00 बजे श्रीनगर लक्ष्मोली से बुधवार पहुंचे थे इस दौरान वह अलकनंदा नदी के संगम पर पहुंचे और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी के तेज बहाव में बह गया लोगों के चीख-पुकार के बाद जल पुलिस ने काफी ढूंढ खोज के बाद उसका शव बरामद किया इस घटना से उसके साथ के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।