हिमाचल… #ब्रेकिंग: वीडियो/ प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिकी को लेकर बद्दी की जैनेट फार्मास्यूटिकल में स्टेट सीआईडी की रेड, कंपनी का मालिक व प्रबंधक गिरफ्तार

बद्दी। स्टेट ड्रग कंट्रोलर कार्यालय बद्दी की शिकायत पर सीआईडी (#State_CID) ने जैनेट फार्मास्यूटिक्लस (#Jannet_Pharmaceuticals) के खिलाफ मामला दर्ज करके शुक्रवार को बद्दी व जीरकपुर में फर्म के गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी के साथ फर्म के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार करके सीआईडी अपने साथ बद्दी थाने ले गई है। उन्हें कल नालागढ़ कोर्ट (#Nalagarh_Court)में पेश किया जाएगा। जैनेट फार्मास्यूटिक्लस के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (#NDPS_Act) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तीन दिन पहले 30 नंवबर को मामला दर्ज किया गया है।


राज्य दवा नियंत्रक (#State_Drug_Controller) के अधिकारियों की टीम ने फर्म के लेनदेन का ऑडिट किया था और फर्म की संदिग्ध बिक्री पाई गई थी। जिसके बाद स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने स्टेट सीआईडी को पूरे मामले की जांच का अनुरोध किया था। यह फर्म उस समय संदेह के घेरे में आई जब जैनेट फार्मास्यूटिक्ल ने बद्दी से एक फर्जी बिल पर 19 लाख की प्रतिबंधित दवाईयां जिसमें नाईट्राजेपम, कोडीन और एटिजोलम शामिल है को मंडी के थोक दवा डीलर के नाम पर भेजा। लेकिन वह दवाईयां मंडी स्थित डीलर के पास पहुंची ही नहीं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि मंडी के डीलर ने न तो यह दवाईयां मंगवाई और न ही उसके पास पहुंची, लेकिन बिल उसके नाम का कटा है और उसने शिकायत भी दर्ज करवाई है।

गिरफ्तार आरोपी


जांच में सामने आया है कि फर्म ने एक इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल प्रतिबंधित दवाओं को राजस्थान और पंजाब में ले जाने के लिए भी किया। पहले पंजाब में भी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के उल्लंघन के लिए इस फर्म का थोक दवा लाईसेंस रद किया गया था। जिसके बाद फर्म ने वर्ष 2019 में लाईसेंस लेकर बद्दी से थोक दवा का कारोबार शुरू किया। दो वर्षों के भीतर एनडीपीएस अनुसूचित दवाओं सहित इस फर्मा ने 100 करोड़ रूपये से अधिक की दवाओं का लेनदेन किया। जैनेट फार्मास्यूटिक्लस से राजस्थान समेत देश के अन्य हिस्सों में प्रतिबंधित दवाईयां भेजी गई।


इस मामले को लेकर अब सीनियर एसपी, स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल यूनिट के प्रमुख और आईजी क्राईम की ओवर ऑल निगरानी में विशेष टीमें गठित की गई हैं जो कि राजस्थान, पंजाब और यूपी में किए गए लेनदेन सहित सभी बिक्री लेनदेन की जांच करेगी। आगे की जांच में उत्तर भारतीय राज्यों में आरोपी द्वारा चलाए जा रहे संभावित अतरराज्यीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का खुलासा सामने आ सकता है।

video


डीएसपी नॉरकोटिक्स की अगुवाई में 13 सदस्यीय टीम ने बद्दी में की छापेमारी स्टेट सीआईडी व नॉरकोटिक्स की टीम पिछले 3 दिन से बद्दी में डेरा जमाए बैठी थी। टीम की अगुवाई डीएसपी नॉरकोटिक्स दिनेश शर्मा ने की, जिसमें स्टेट सीआईडी की टीम के साथ स्टेट सीआईडी के ड्रग इंस्पेक्टर, बद्दी से 2 ड्रग इंस्पेक्टर समेत कुल 13 सदस्य शामिल रहे। ड्रग विभाग ने पानीपत निवासी उद्योग के मालिक मालिक 38 वर्षीय दिनेश बंसल को जांच के बहाने बद्दी बुलाया, जिसने दो दिन पहले शुक्रवार को आने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम


शुक्रवार को 11 बजे जैसे ही दिनेश बंसल बद्दी स्थित एचपीएसआईडीसी प्लाट नंबर 190 बी स्थित गोदाम में पहुंचा स्टेट सीआईडी ने उसे दबोच लिया। इसी के साथ कंपनी के प्रबंधक पानीपत के रहने वाले 32 वर्षीय सोनू सैनी को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दिनेश बंसल और सोनू सैनी से घंटों की लंबी पूछताछ के बाद करीबन शाम को 6.30 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी नॉरकोटिक्स दिनेश शर्मा ने बताया कि शिमला में दर्ज मामले के बाद शुक्रवार को बद्दी में कार्रवाई कर कंपनी के मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कल नालागढ़ कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने के बाद शिमला ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सिरमौर के राजगढ़ में गरजे सुक्खू : लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही भाजपा


एसपी नॉरकोटिक्स सीआईडी जी शिवा कुमार ने बताया कि राज्य दवा नियंत्रक बद्दी के अनुरोध पर इस मामले की जांच शुरू की गई थी। जांच पूरी होने के बाद 3 दिन पहले इस फर्म के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 व 29 तथा आईपीसी की धारा 420, 468, 471 और 120 बी के तहत बद्दी स्थित थोक दवा लाईसेंस धारक ट्रैडिंग कंपनी जैनेज फार्मास्यूटिक्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीआईडी ने शुक्रवार को जीरकपुर व बद्दी स्थित गोदाम में छापेमारी कर अहम सुराग जुटाए हैं। कंपनी के मालिक और जीएम को बद्दी से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा : रणधीर शर्मा

जी शिवा कुमार ने बताया कि आगे की जांच में उत्तर भारतीय राज्यों में आरोपी द्वारा चलाए जा रहे संभावित अतरराज्यीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश होने की प्रबल संभावना है। जिसके लिए सीनियर एसपी, स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल यूनिट के प्रमुख और आईजी क्राईम की ओवर ऑल निगरानी में विशेष टीमें गठित की गई हैं जो कि राजस्थान, पंजाब और यूपी में किए गए लेनदेन सहित सभी बिक्री लेनदेन की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *