बाजपुर… #यशपाल पर हमला : पूर्वमंत्री आर्या व पूर्व विधायक बेटे संजीव के काफिले पर हमला, 7 से 8 कार्यकर्ता चोटिल, इस पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने बाजपुर जा रहे उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के काफिले पर लाठी डंडों से लैस कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले का आरोप पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा और उनके समर्थकों पर लगा है। यह घटना लेवड़ा नदी पुल की है।

काशीपुर… #कबूतरबाजी : लोगों को भेज रहे थे नकली एयर टिकट और वीजा पर विदेश, मुकदमा होगा दर्ज

किंदा व उनके साथी वहां आर्य के विरोध में काले झंडों के साथ धरना दे रहे थे। जैसे ही पूर्व मंत्री व उनके विधायक बेटे का काफिला वहां पहुंचा लाठी डंडों कुछ लोगों ने काफिले पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। काफिले में चल रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया, दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। हमले में तकरीबन 7 से 8 कार्यकर्ता चोटिल हो गए।

काशीपुर… #सफलता : पकड़ा गया बहन के साथ दूध की दुकान से आ रही तलाकशुदा महिला पर गोली चलाने वाला, प्रेम त्रिकोण आया सामने

हमलावरों के तेवर देखकर कार्यकर्ताओं ने आर्य और उनके बेटे को गाड़ी से उतारकर घेरे में लेकर पैदल कोतवाली पहुंचाया। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में साढ़े चार घंटे तक घरना दिया। पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

उत्तराखंड … #हम तो पूछेंगे : आखिर अप्रैल महीने में हुई मौतों को अब क्यों जुड़वा रहे चिकित्सालय, आईआरबी नैनीताल में तीन और पुलिसकर्मी संक्रमित मिले, इस जिले में हुई एक की मौत

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा


मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापस आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य शनिवार को करीब साढ़े बारह बजे कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ बाजपुर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी स्टेट हाइवे स्थित लेवड़ा नदी पुल पर किसान आंदोलन से जुड़े रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने अपने समर्थकों के साथ आर्य को काले झंडे दिखाए और इसके बाद काफिले पर हमला बोल दिया गया।

हल्द्वानी… #उत्तराखंड : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने प्रकाश जोशी

इस पर आर्य समर्थक और हमलावरों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने विरोध करने वाले हमलावरों को समझाने की कोशिश की तो कुछ हमलावरों ने लाठी तान ली।
इस पर कार्यकर्ता सोनू कंग सहित अन्य कांग्रेसियों ने आर्य की गाड़ी को सुरक्षा के लिहाज से चारों तरफ घेर लिया। हमलावरों की लाठियां लगने से सोनू कंग, नावेद सहित 7- 8 कार्यकर्ता चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

लालकुआं … #चिंताजनक : पाक्सो एक्ट में पकड़ा गया युवक निकला कोरोना पाजिटिव, नया बवंडर

भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। करीब घंटे भर घटनास्थल पर अफरा तफरी मची रही। कार्यकर्ता घेराबंदी के बीच धीमी गति से आर्य की गाड़ी को कुछ दूर तक ले गए। उसके बाद यशपाल आर्य, संजीव आर्य गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके साथ यशपाल आर्य, संजीव आर्य ने कोतवाली में धरना दिया। आर्य सहित सभी वक्ताओें ने सोची समझी साजिश के तहत हमला कराने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को कोसा। कई कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब देने तक का एलान किया। 

देहरादून… #लाइव : मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण, उत्तराखंड में भाजपा के चुनावी वैतरणी पार कराने का भी प्रयास


यशपाल आर्य ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार को बाजपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने अपने बेटे संजीव आर्य, हरेंद्र सिंह लाडी के साथ जा रहे थे। इसी बीच श्मशान घाट के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी को लाठी डंडों और तलवारों के बल पर रोक लिया। स्थिति को देखते हुए उन्होंने और उनके बेटे संजीव आर्य ने समझाने की कोशिश की जिस पर हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

नालागढ़ :… #घूसखोरी : बिजली बोर्ड का अधिकारी मांग रहा था और पैसा, आडियो हो गई वायरल,अब कांग्रेस ने संभाला मोर्चा, भाजपा के पूर्व विधायक पर भी लगे संरक्षण देने के आरोप

 एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीन कांबोज, विक्की सरना, बाबा पिंटू, जसविंदर सिंह, सुरजन सिंह, रजनीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, सोनू सिंह, जसविंदर खंबारी, निर्मल सिंह, हरजिंदर सिंह के खिलाफ धारा 147, 148, 323,  504, एससी/एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
कांग्रेस नेता अविनाश शर्मा के अनुरोध कर मुख्य मार्ग पर सांकेतिक रूप से बाजार बंद हो गया। हालांकि धरना समाप्त होने के बाद बाजार खुल गया।

देहरादून… #बोलना मना है : मोदी शहर में, यूकेडी के नेता होटल में नजर बद

इधर मुख्य मार्ग पर हिंसात्मक विरोध को लेकर देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष सिंह स्वरूप भारती, उशांत सब्बरवाल सहित अन्य व्यापारियों ने रोष जताया। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, जिला सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष समीर पाठक ने सरेआम की गई गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।  

कोरोना… #ओमिक्रोन : नए वेरिएंट से निपटने के लिए 40+ के लोगों को लगे वैक्सीन को बूस्टर डोज, जानिए कब और क्यों लगती है बूस्टर डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *