रामनगर … #बाघ हुआ खूंखार : गश्त पर निकले वनकर्मी पर बोला हमला, साथियों ने शोर मचाकर बचाया
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ ने गश्त पर निकले एक वनकर्मी पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि गश्त पर निकले वनकर्मी के साथ दूसरे वनकर्मी भी थे और उन्होंने बाघ के हमला बोलते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे बाघ घबराकर भाग खड़ा हुआ। घायल वन कर्मी के साथियों ने उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी सूचना मिलने के बाद इलाके की रेंजर संचिता वर्मा अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने घायल वन कर्मी हाल जाना।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह माधुबाला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मानक चंद जो कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में संविदा के पद पर तैनात है, गश्त के दौरान अचानक उस पर बाघ ने हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया जिसके बाद वन कर्मियों में दहशत बनी हुई है तो वहीं घटना के बाद बाघ की मॉनिटरिंग के लिए वन कर्मियों की गस्ती भी शुरू कर दी गई है वहीं घायल वन कर्मी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जी मतदाता जी दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं