अपराधों की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं/शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारित करें – एसएसपी

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कप्तान ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। जनपद पुलिस के सभी अधि0/कर्म0गण टीम वर्क के रुप में कार्य करते हुए अपने दायित्वों का मेहनत एंव लगन से निर्वहन करेंगे। 

जिसके बाद जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर  मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें। 

 क्षेत्रांतर्गत उपद्रवी, शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों, गुण्डा प्रवृति के लोगों, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें।

पुलिस अधिकारियों को नवीन कानूनों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर/पम्पलेट/बैनर इत्यादि माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गये। 

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के प्रभावी कार्यवाही करें, ग्रामीण व नगर क्षेत्रों में अधिक से अधिक जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करें। 

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले एसओजी कानि0  राकेश भट्ट को पुलिस मैन आँफ द मंथ चुनकर पुरस्कृत किया गया ।

  विगत माह जनवरी  में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले 11 अधिकारी/कर्मचारी गणों व विगत माह गणतंत्र दिवस  परेड में परेड कमाण्डर की भूमिका निभाने वाले परेड कमाण्डरों, बैंड टीम व भव्य परेड आयोजन में साज-सज्जा आदि व्यवस्था करने वाले अधि0/कर्म0गणों  के कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित  किया गया जिनमें -: 

1-हे0कानि0  श्री भुवन चन्द्र, एलआईयू शाखा 

2-हे0कानि0 श्री दीपक सिंह मेहरा- थाना लमगड़ा

3-हे0कानि0 पुलिस दूरसंचार श्री मुदित वर्मा- साईबर सेल 

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

4-हे0कानि0 श्री कपिल कुमार- थाना सल्ट 

5-हे0कानि0 श्री अर्जुन सिंह खाती- थाना धौलछीना 

6-फायरमैन श्री अनुज शर्मा, फायर स्टेशन रानीखेत 

7-कानि0 श्री इन्द्र कुमार, साईबर सेल 

8- कानि0 खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा

9-म0कानि0 सुश्री मनीषा, थाना लमगड़ा 

10-कुक  प्रताप नाथ, थाना दन्या के साथ ही

दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने व अधीनस्थों के कार्यों का बेहतर पर्यवेक्षण करने पर सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव टम्टा व सीएफओ अल्मोड़ा  नरेन्द्र सिंह कुवंर की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान सीओ  विमल प्रसाद, सीओ संचार  राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक  विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा  जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत  हिमांशु पंत, निरीक्षक एलआईयू  कमल पाठक निरीक्षक दूरसंचार  उमाशंकर पाण्डे,एफएसओ  महेश चन्द्र, निरीक्षक यातायात  दरबान सिंह, निरीक्षक एसडीआरएफ  अर्जुन सिंह बिष्ट सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *