चम्पावत… #नहीं दिखा गुलदार : वन विभाग की टीम ने की दस किमी क्षेत्र में कांबिंग
चम्पावत। गुलदार के निशान की तलाश में वन विभाग ने दस किमी से अधिक जंगल के क्षेत्रफल में कांबिंग की। बावजूद इसके गुलदार का कोई सुराग नहीं मिला। इधर, ढकना के ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। गुलदार के डर की वजह से ग्रामीण जंगल नहीं जा पा रहे हैं। इससे जानवरों के लिए चारा पत्ती जुटाना मुश्किल हो गया है।
ढकना और आसपास गांव के ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। प्रधान विनोद सिंह चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों में गुलदार को लेकर अभी भी डर समाया हुआ है। उन्होंने बताया कि ढकना, नाद, सैंदोला, डुंगरासेठी आदि गांवों के ग्रामीणों ने पूरी तरह से जंगल में जाना छोड़ दिया है।
इससे जानवरों के लिए चारे की समस्या पैदा होने लगी है। बताया कि इससे पूर्व ग्रामीण डीएम को पत्र सौंप गुलदार को मारने के आदेश देने की मांग कर चुके हैं। इधर, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार जंगल में कांबिंग कर रहे हैं।
चम्पावत के रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि मंगलवार को वन कर्मियों ने ललुवापानी, च्यूराखर्क, डंठी आदि गांवों से लगे जंगल में कांबिंग की। इस दौरान टीम ने करीब दस किमी क्षेत्रफल में टीम ने गुलदार से संबंधित निशान खोजने की कोशिश की। लेकिन इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा मंगलवार को कैमरे में दो जंगली सुअर और एक काकड़ की मौजूदगी दर्ज की गई, जबकि गुलदार पिंजरे के आसपास भी नहीं आया।