सितारगंज… #अच्छी खबर: जरूरतमंदों को बांटे कम्बल तो खिले उठे चेहरे
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। शीतलहर को देखते हुए अनमोल फाउंडेशन काशीपुर द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांगजन ब्लॉक संसाधन केंद्र काशीपुर में दिव्यांग बच्चों को स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की सहायता से आज कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि खिलेंद्र चौधरी ने स्पार्क मिंडा फाउंडेशन और अनमोल फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। विशिष्ट अतिथि आरएस नेगी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सारी देखभाल करने की जिम्मेदारी अनमोल फाउंडेशन संस्था द्वारा की जा रही है।
इस संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी चौहान को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्पार्क मिंडा फाउंडेशन से आए गौरव को सम्मानित किया और उन्हें ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर सतीश कुमार चौहान ने बताया कि सभी दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड बनाए गए व पोषण भत्ता समाज कल्याण विभाग से दिया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण विभाग उधमसिंहनगर के सहयोग से सहायक उपकरण ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कान की मशीन, वैशाखी, बाकर छड़ी आदि वितरित की जा रही हैं। जिला उधमसिंहनगर में किसी भी दिव्यांगजन को यूडी आईडी कार्ड या सहायक उपकरण की आवश्यकता है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 90271 08984 l इस मौके पर अनमोल फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, अक्षय कुमार, प्रेमलता माथुर,पारुल, बरसा, शांति और दिव्यांग जनों के माता-पिता व बच्चे उपस्थित रहे।