भाव के साथ पढ़िए आज का पंचांग, भगवान गणेश और श्रीकृष्ण के भजन सुनकर बनाईये अपने दिन को शुभ, साथ ही सुनिए भगवान सत्यनारायण कथा

आज का पंचांग

आज 26 मई, 2021 बुधवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है। बैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत प्लव 1943, बैशाख। आज है बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती), कूर्म जयंती , पूर्णिमा, पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत।
आज पूर्णिमा तिथि 04:43 PM तक उपरांत प्रतिपदा। नक्षत्र अनुराधा 01:15 AM तक उपरांत ज्येष्ठा । शिव योग 10:51 PM तक, उसके बाद सिद्ध योग। करण विष्टि 06:36 AM तक, बाद बव 04:43 PM तक, बाद बालव 02:52 AM तक, बाद कौलव। आज राहु काल का समय 12:24 PM – 02:03 PM है । आज चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।

गणेश मंत्र का जाप


आपकी सुबह को सार्थक बना देंगे कान्हा के ये भजन

https://youtu.be/AjxQ1s3B1DM

भगवान सत्यनारायण व्रत की कथा

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *