नालागढ़… #मांग : बसपा ने हिमाचल के राज्यपाल आरक्षित वर्गों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को ज्ञापन सौंपा

नालागढ़। बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र आर्लेकर से आरक्षित वर्गों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा।


बसपा हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश का समाजिक सौहार्द और भाईचारा खत्म करने का काम कर रहे हैं। उन पर सरकार और प्रशासन द्वारा लगाम लगाने के लिए राज्यपाल से तुरंत कार्रवाई मांगी है। एससी—एसटी एक्ट के बारे में भ्रांतियां फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्योंकि यह अधिनियम आरक्षित वर्गों को सुरक्षा प्रदान करने का एकमात्र उपाय है। जबकि राज्य सरकार इस एक्ट को सुरक्षित करने में पूरी तरह से विफल रही है।


बसपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग, सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को राजभवन में बुलाकर आरक्षित वर्ग पर खासकर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचारों जैसे मंडी जिले की सराज विधानसभा में हालिया पदम देव हत्याकांड और कमलजीत हत्याकांड, दरंग विधानसभा 80 वर्षीय बुजुर्ग मारपीट मामला, जोगिंद्र नगर विधानसभा मे 11 वर्षीय बच्ची से बलात्कार और 15 नवंबर 2021 से एससी—एसटी एक्ट और आरक्षित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की शव यात्रा निकाली गई उस पर कोई भी कार्यवाही न करने पर अपने पास बुला कर कड़ा संज्ञान लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास


हिमाचल प्रदेश में पीटीए, पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर भर्ती व अन्य भर्तियों में आरक्षण रोस्टर को लागू करने की भी मांग की। क्योंकि प्रदेश के आरक्षित वर्गों को उनके अधिकारों की शव यात्रा निकालने की अनुमति देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर विश्वास नहीं है कि वह उनके हितों और अधिकारों को सुरक्षित कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय ने लगभ 30 मिनट तक बसपा प्रतिनिधि मंडल को सुना और हर मामले मे जल्द-से-जल्द कानून के तहत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल का भविष्य मे भी स्वागत जिससे प्रदेश मे शांति, समाजिक सौहार्द, भाईचारे और सामाजिक एकता के लिए मिलकर प्रयास किये जाते रहेंगे।


इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष के साथ विजय वाहड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रो. एम एल साहनी, प्रदेश महासचिव, प्रो. प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश सचिव व एडवोकेट सुरेश सैनी, जिला अध्यक्ष शिमला ,बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी भी साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *