रुद्रपुर… #गुस्सा : रोजगार नहीं देने पर भड़के डिप्लोमा धारक
रुद्रपुर। सिडकुल की वाहन निर्माता नामी गिरामी कंपनी पर डिप्लोमा करवाकर रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों डिप्लोमा धारकों ने कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के साथ डीएम कार्यालय कूच किया। मुख्य गेट में प्रवेश करने को लेकर कांग्रेस नेता की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई।
काफी देर तक चली बहसबाजी के बाद डीएम ने एक शिष्टमंडल से वार्ता करने का प्रस्ताव दिया और वार्ता करने के बाद एडीएम की अध्यक्षता में वार्ता करने का आश्वासन दिया। सोमवार को कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के साथ सिडकुल की वाहन निर्माता कंपनी पर रोजगार नहीं देने के खिलाफ बड़ी संख्या में डिप्लोमा धारक डीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन मुख्य गेट पर ही पुलिस ने रोक लिया।
इसी दौरान सूचना मिलने पर एसडीएम प्रत्युष कुमार और सीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अंदर जाने से मना कर दिया। जिसको लेकर काग्रेस नेता व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में नोकझोंक हुई। बाद में डीएम द्वारा 25 डिप्लोमा धारकों के एक शिष्टमंडल से वार्ता करने पर हामी भरी। युवाओं ने कहा कंपनी द्वारा तीन साल के डिप्लोमा को चार साल कर दिया और प्रशिक्षण लेने के दौरान सभी को रोजगार देने का आश्वासन भी दिया था।
युवाओं के अपने कई साल गंवा देने के बाद कंपनी ने रोजगार देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सैकड़ों डिप्लोमा धारकों का भविष्य अधर में लटका हुआ। आरोप था कि कंपनी द्वारा दिए गए डिप्लोमा को अन्य कंपनी मान्यता देने से इनकार कर रहीं हैं।
उन्होंने आगाह किया कि यदि युवाओं को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां राकेश पांडेय, दीपक गुप्ता, दीपक मेहरा, अजय बिष्ट, रोहित पांडेय, भुवन भट्ट, भरत नेगी, इंदर सिंह, प्रकाश सिंह, रामलखन, सुधीर कुमार, आशीष जोशी, केशव वर्मा, प्रकाश सिंह, प्रहलाद सिंह, संतोष यादव, विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।