सितारगंज… #और करो दादागिरी : केस दर्ज कराने परिवार संग धरने पर बैठी महिला,पुलिस ने दो व्यापारियों पर दर्ज किया केस
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक महिला कोतवाली में परिवार समेत धरने पर बैठ गई। बाद में पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और गाली गलौज के मामले में दो व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ग्राम खुनसरा निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह 19 दिसंबर की सायं अपने पति व पुत्री के साथ घर का सामान लेने बाजार आई थी। बताया गया कि उनके पति ने मोनू कंफेशनरी के सामने कार खड़ी की थी। कार के सामने ही व्यापारी योगेश कुमार निवासी वार्ड पांच ने कुर्सी डालकर आग जला रखी थी।
बताया गया कि जब महिला के पति ने कार निकालने के लिए कुर्सी को हटाया तो कुर्सी गिर गई। इस पर योगेश आग बबूला हो गया और उसके साथ गालीगलौज करने लगा। महिला के अनुसार जब उसने व पुत्री ने इसका विरोध किया तो योगेश ने उनके साथ भी धक्का मुक्की व अभद्रता की। साथ ही गालियां भी दी।
देहरादून… #चिंता का विषय : पहाड़ों में प्राकृतिक जलस्रोतों अस्तित्व खतरे में, 80 फीसदी गिरावट
बताया गया कि इसी दौरान राजेश जिंदल निवासी खटीमा रोड मौके पर आया व उसके पति से कहा कि वह किराना एसोसिएशन का अध्यक्ष है। वह व्यापारी के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुये गाली गलौज करने लगा। तभी भीड़ एकत्र हो गई व लोग बीच बचाव करने लगे। इस पर योगेश व राजेश ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने योगेश व राजेश के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देहरादून… #खेल : धामी क्रिकेट पिच पर भी चमके, नाबाद 14 रन बनाए