नालागढ़… #ब्रेकिंग : बद्दी के भुड स्थित भोजिया डेंटल कॉलेज में घुसा कोरोना, 5 संक्रमित मिले, कालेज 5 दिनों के लिए बंद
नालागढ़। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। बद्दी के भुड़ में स्थित भोजिया डेंटल कॉलेज में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं।
जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से पूरे भोजिया डेंटल कॉलेज को 5 दिन के लिए बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर व बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक का कहना है कि लोगों की सेहत के लिहाज से यह कदम उठाना जरूरी था।
कालाढूंगी… #कमिश्नर इन एक्शन : तहसील में गंदगी देख विफरे मंडलायुक्त दीपक रावत
बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले भोजिया डेंटल कॉलेज के दो स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसको लेकर कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं और अन्य स्टाफ के कोरोना वायरस के टेस्ट लिए गए।
जिसमें अब तीन और नए छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस को लेकर प्रशासन द्वारा कॉलेज को आगामी 5 दिनों तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि जिन लोगों के संपर्क में यह बच्चे और अन्य कोरोना पाजिटिव लोग आए थे उनके भी टेस्ट लिए जा सके और इस महामारी को एक बार फिर फैलने से रोका जा सके।