हिमाचल: बिगड़ा मौसम, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी, जानें मौसम पूर्वानुमान

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई भागों में मौसम फिर बिगड़ गया है। लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में सोमवार सुबह बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज ऊंचाई वाले कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। 12 मार्च की रात से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

इसके प्रभाव से 13 व 14 मार्च को भी कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 14 मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है। 16 मार्च से पूरे मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, राजधानी शिमला व आसपास क्षेत्रों में सोमवार सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर से बादल छाए हुए हैं।

आज बहाल हो सकती है मनाली-केलांग सड़क
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का मनाली से 11 दिनों के बाद सड़क संपर्क जुड़ने की उम्मीद है। आज दोपहर बाद मनाली-केलांग सड़क सिंगल लेन फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो सकती है। हालांकि, सड़क में सिर्फ फोर बाई फोर वाहन ही छोड़े जाएंगे।

सड़क बहाल होने से लाहौल घाटी में फंसे हुए लोगों को राहत मिलेगी। वहीं केलांग-उदयपुर सड़क को भी बीआरओ ने रविवार रात्रि बहाल किया है। सोमवार को कुछ फोर बाई फोर वाहन अटल टनल के साउथ पोर्टल की ओर निकले। लेकिन नॉर्थ पोर्टल का कुछ क्षेत्र में इन लोगों ने पैदल ही पार किया। अब बीआरओ की ओर से सड़कों को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा।

छितकुल सड़क 11 दिन बाद बहाल, छह पर्यटकों को किया रेस्क्यू
भारी बर्फबारी बाधित छितकुल सड़क 11 दिन बाद यातायात के लिए बहाल होने से हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है। रविवार देर शाम सड़क बहाल हुई और सोमवार सुबह छितकुल में फंसे छह पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। करीब 40 किलोमीटर मार्ग पर तीन से चार फुट बर्फ थी। ऐसे में वाहनों के पहिये पूरी तरह से थमे हुए थे। दरअसल, भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर जिले के दुर्गम क्षेत्र छितकुल के लिए यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल संपन्न, कुल 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

जिला प्रशासन ने सड़क बहाली के लिए टीम का गठन किया। तहसीलदार हरदयाल सिंह की अगुवाई में पुलिस, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के जवान तैनात किए गए। टीम में एसडीओ सांगला हितेश ठाकुर, थाना प्रभारी सांगला अजय सिंह, आईटीबीपी के कमांडेंट लेखराज राणा सहित अन्य शामिल रहे। उनके साथ स्थानीय ग्रामीण लगातार बर्फबारी को हटाने में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन खेल : राज्यस्तरीय अंडर-19 बास्केटवॉल में सोलन रनरअप

कड़ी मशक्कत से 11 दिन बाद रविवार देर शाम सड़क बहाल की गई। उधर, तहसीलदार हरदयाल सिंह ने कहा कि छितकुल सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। वहीं छह पर्यटकों को भी सोमवार सुबह रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वर्ष के शुरुआती चार महीनों में चोरी के मामलों में आई 56 फीसदी की गिरावट, 77 प्रतिशत मामले पुलिस ने सुलझाए

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6, सुंदरनगर 10.8, भुंतर 11.5, कल्पा -1.6, धर्मशाला 13.1, ऊना 9.4, नाहन 12.1, पालमपुर 9.0, सोलन 8.0, मनाली 8.4, कांगड़ा 11.3, मंडी 11.1, बिलासपुर 9.9, चंबा 10.3, डलहौजी 6.9, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 6.4, कुकुमसेरी -6.3, नारकंडा 3.8, रिकांगपिओ 3.8, सेऊबाग 12.0, धौलाकुआं 13.2, बरठीं 11.4, पांवटा साहिब 12.0, सेऊबाग 5.0 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *