काशीपुर… #सुविधा : साढ़े चार साल से बन रहे फ्लाई ओवर का एक हिस्सा वाहनों के लिए खुला

काशीपुर । लगभग साढ़े चार साल से निर्माणधीन फ्लाईओवर का अब जाकर एक हिस्सा तैयार हुआ है। अब रामनगर रोड से आने वाले वाहन फ्लाई ओवर में चढ़कर स्टेशन रोड को जा सकेंगे। ठीक ऐसे ही स्टेशन रोड से आने वाले वाहन रामनगर रोड को जा सकेंगे।


हालांकि अभी भी जिस रेलवे फाटक की समस्या से निजात के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है उस हिस्से का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है।

हल्द्वानी… #आयोजन : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को, राज्यपाल देंगे छात्रों को उपाधि

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


मंगलवार को एसपी चंद्रमोहन सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था। इस दौरान एसपी ने एनएचएआई व प्रोजेक्ट मैनेजर से एक हिस्से का काम पूरा होने और उसपर से वाहनों के आवागमन होने की बात पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि रामनगर से स्टेशन रोड की ओर जाने वाले फ्लाईओवर का हिस्से का काम पूरा हो चुका है। इससे वाहन गुजर सकते हैं। इस पर बुधवार को एसपी चंद्रमोहन सिंह ने रामनगर रोड से स्टेशन रोड को जाने वाले फ्लाईओवर के हिस्से को खुलवा दिया। जिससे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

उत्तराखंड… # ब्रेकिंग : तो ऐसे चोरी छिपे उत्तराखंड में आ घुसा बहुरूपिया ओमिक्रॉन, दून के कांवली रोड में स्कॉटलैंड से आई युवती मिली संक्रमित


एसपी सिंह ने बताया कि एनएचएआई और निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को फ्लाईओवर का एक हिस्सा खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहनों के गुजरने के बाद यदि पुल में कोई तकनीकी खामी नजर आएगी तो उसे समय रहते दुरूस्त कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि पुल पर वाहन धीमी गति से चलाए। सर्विस रोड से फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़ने वाले लोगों का भी ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

रूद्रपुर… #कोरोना : नवोदय विद्यालय के सात बच्चों और एक अध्यापक में हुई कोरोना की पुष्टि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *