उत्तराखंड… #All_is_well : आधी रात तक चली आपाधापी, फिर मिल सके हरक सिंह रावत, ऐसे हुई नाराजगी दूर, अब ‘Happy Christmas’ खुशी—खुशी सेलीब्रेट कर सकेगी भाजपा और कांग्रेस
देहरादून। कल शाम से उत्तराखंड भाजपा में पैदा हुआ तूफान आधी रात के बाद शांत हो सका। उधर कांग्रेस में मची उथल पुथल भी कल दोपहर बाद शांत हो गई थी। अब माना जा रहा है कि दोनों ही दल आज ‘हैप्पी क्रिसमस’ सेलिब्रेट कर सकेंगी।
आज सुबह मीडिया से बात करते हुए देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि हरक सिंह की नाराजगी अब दूर कर दी गई है।
सोमवार को जब सचिवालय खुलेगा तो कोटद्वार में मेडिकल कालेज के लिए हरक सिंह रावत द्वारा मांगी गई ग्रांट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कल शाम को जब कैबिनेट की बैठक छोड़कर हरक सिंह रावत बाहर निकले तो उन्होंने उन्हें फोन करके सारी बात बताई।
इसके कुछ ही देर बद दिल्ली से उन्हें फोन आया और हरक से बात करने के लिए कहा गया। वे तुरंत ही हरक से मिलने के लिए निकल पड़े थे। लेकिन कई जगह तलाश करने पर भी हरक उन्हें नहीं मिले। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई अन्य बड़े नेता उनके संपर्क में थे।
बद्दी… #घोर कलयुग : पत्नी और प्रेमी से पिटने के बाद क्षुब्ध पति ने लगाया मौत को गले, मुकदमा दर्ज
उमेश के अनुसार रात लगभग 12 बजे उन्हें हरक सिंह मिले और उन्होंने भाजपा नेताओं की उनके प्रति व्यक्त की जा रही चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने सीएम की हरक सिंह से बात कराई और सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि दो दिन के अवकाश के बाद जब सोमवार को सचिवालय खुलेगा कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए हरक सिंह द्वारा मांगी गई ग्रांट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद हरक सिंह की नाराजगी दूर हो गई और वे भाजपा के साथ ही हैं।
उमेश शर्मा काऊ के अनुसार यह स्वाभाविक है कि एक नेता अपनी जनता की उम्मीद को पूरा करने के लिएजिस काम के लिए संघर्ष कर रहा है उसे पूरा कराया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो उसकी नाराजगी जायज है, लेकिन अब सब ठीक ठाक हो गया है।
बद्दी… #घोर कलयुग : पत्नी और प्रेमी से पिटने के बाद क्षुब्ध पति ने लगाया मौत को गले, मुकदमा दर्ज
त्यागपत्र दिए जाने के सवाल पर काऊ ने कहा कि लिखित में कोई त्यागपत्र नहीं दिया गया था। इसलि त्यागपत्र वापस लेने जैसी कोई बात ही नहीं है।
दीपक ब्ल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली
सुमित हृदयेश बोले— हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे