उत्तराखंड… #All_is_well : आधी रात तक चली आपाधापी, फिर मिल सके हरक सिंह रावत, ऐसे हुई नाराजगी दूर, अब ‘Happy Christmas’ खुशी—खुशी सेलीब्रेट कर सकेगी भाजपा और कांग्रेस

देहरादून। कल शाम से उत्तराखंड भाजपा में पैदा हुआ तूफान आधी रात के बाद शांत हो सका। उधर कांग्रेस में मची उथल पुथल भी कल दोपहर बाद शांत हो गई थी। अब माना जा रहा है कि दोनों ही दल आज ‘हैप्पी क्रिसमस’ सेलिब्रेट कर सकेंगी।


आज सुबह मीडिया से बात करते हुए देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि हरक सिंह की नाराजगी अब दूर कर दी गई है।

देहरादून… ब्रेकिंग : वनमंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, रोते हुए निकले कैबिनेट की बैठक से, कहा— अपनी ही सरकार में भिखारी बना दिया, काऊ के भी रिजाइन की खबर

सोमवार को जब सचिवालय खुलेगा तो कोटद्वार में मेडिकल कालेज के लिए हरक सिंह रावत द्वारा मांगी गई ग्रांट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कल शाम को जब कैबिनेट की बैठक छोड़कर हरक सिंह रावत बाहर निकले तो उन्होंने उन्हें फोन करके सारी बात बताई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

देहरादून… #धामी कैबिनेट : 41 प्रस्तावों को मंत्रिमंडल की हरी झंडी, कक्षा 1 से 8वीं तक जूता— बैग, 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को मोबाइल टेबलेट का तोहफा

इसके कुछ ही देर बद दिल्ली से उन्हें फोन आया और हरक से बात करने के लिए कहा गया। वे तुरंत ही हरक से मिलने के लिए निकल पड़े थे। लेकिन कई जगह तलाश करने पर भी हरक उन्हें नहीं मिले। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई अन्य बड़े नेता उनके संपर्क में थे।

बद्दी… #घोर कलयुग : पत्नी और प्रेमी से पिटने के बाद क्षुब्ध पति ने लगाया मौत को गले, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप


उमेश के अनुसार रात लगभग 12 बजे उन्हें हरक सिंह मिले और उन्होंने भाजपा नेताओं की उनके प्रति व्यक्त की जा रही चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने सीएम की हरक सिंह से बात कराई और सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि दो दिन के अवकाश के बाद जब सोमवार को सचिवालय खुलेगा कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए हरक सिंह द्वारा मांगी गई ग्रांट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद हरक सिंह की नाराजगी दूर हो गई और वे भाजपा के साथ ही हैं।

लुधियाना… #खुलासा : कोई और नहीं बल्कि पुलिस का निलंबित सिपाही ही निकला ब्लास्ट करने वाला, वहीं था धमाके में मरने वाला, खन्ना में गगनदीप के आवास पर एनआईए का डेरा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


उमेश शर्मा काऊ के अनुसार यह स्वाभाविक है कि एक नेता अपनी जनता की उम्मीद को पूरा करने के लिएजिस काम के लिए संघर्ष कर रहा है उसे पूरा कराया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो उसकी नाराजगी जायज है, लेकिन अब सब ठीक ठाक हो गया है।

बद्दी… #घोर कलयुग : पत्नी और प्रेमी से पिटने के बाद क्षुब्ध पति ने लगाया मौत को गले, मुकदमा दर्ज


त्यागपत्र दिए जाने के सवाल पर काऊ ने कहा कि लिखित में कोई त्यागपत्र नहीं दिया गया था। इसलि त्यागपत्र वापस लेने जैसी कोई बात ही नहीं है।

दीपक ब्ल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली

https://youtu.be/hTwUoo9obHc

सुमित हृदयेश बोले— हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *