हल्द्वानी… क्रिकेट : जय हिंद आटोटेक की टीम बनी पहली सीसीएल क्रिकेट लीग विजेता
हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब में आयोजित पहला सीसीएल क्रिकेट लीग का फाइनल मैच जय हिंद ऑटोटेक और एजुकेशन कोच के बीच खेला गया। जय हिंद ऑटोटेक ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 194 रन का लक्ष्य एजुकेशनल कोच टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एजुकेशन कोच की टीम मात्र 174 रन ही बना पाई। इस तरह जय हिंद ऑटोटेक पहले सीसीएल की विजेता बन गई।
मैन ऑफ द मैच मोहित रहे। जिन्होंने 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि मैन ऑफ द सीरीज एजुकेशन कोच के पीयूष तिवारी रहे। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन कपिल बोरा रहे। बेस्ट बॉलर जय हिंद ऑटोटेक के मोहित और बेस्ट विकेटकीपर अरुण रहे।
हल्द्वानी…शाबास : वेंडी स्कूल के बच्चों ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में जीता एक रजत, दो कांस्य
फाइनल में मुख्य अतिथि सीएम प्रतिनिधि शंकर कोरंगा, ललित मेहरा ,बलजीत सिंह व दीवान सिंह थे। फाइनल में मुख्य निर्णायक अंपायर जितेंद्र सिंह पडियार और दीपक तिवारी रहे।
टूर्नामेंट के आयोजक प्रणय शर्मा, पवन कुवेरा, गजेंद्र सिंह भंडारी, नरेंद्र तिवारी ,संजय जोशी रितेश, संजू ,रोहित बजाज निखिल, हेमू और ग्राउंड मैन रोहित और पातीराम मौजूद थे।
उत्तराखंड… बिग ब्रेकिंग : इन जिलों में मिले ओमिक्रोन के तीन नए मामले, हड़कंप