उत्तराखंड… बिग ब्रेकिंग : इन जिलों में मिले ओमिक्रोन के तीन नए मामले, हड़कंप

देहरादून। प्रदेश के राजधानी और हरिद्वार जिले में ओमिक्रोन के 3 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। अब प्रदेश में ओमिक्रोन के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मिलाकर 4 हो गई है।

नए ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय युवक हरिद्वार में पाजिटिव पाया गया है। जबकि बुजुर्ग दंपति देहरादून में ओमिक्रोन पाजिटिव पाए गए हैं।

हल्द्वानी… आंदोलन : एचपी कंपनी के बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने हल्द्वानी में तले पकोड़े-चाय बनाई, आलू-प्याज बेचे


उन्होंने बताय कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया था जिसका सैंपल हरिद्वार के मेला चिकित्सालय द्वारा भेजा गया था। उसमें कोरोना की पुष्टि के बाद उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया जिसमें ओमिक्रोन की पुष्टि हुई।

काशीपुर… #दु:खद : एटीएम गार्ड की हादसे में मौत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: अभिनव प्रयोग…कोठी देवरा और देवठी स्कूल के सभी बच्चों के नाटी का साप्ताहिक प्रशिक्षण जारी, एक साथ नाटियों पर झूमता है पूरा स्कूल

इसी तरह राजपुर रोड देहरादून निवासी एक वृद्ध और एक वृद्धा में ओमिक्रोन वैरीअंट की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग पुरूष की आयु 74 साल है जबकि वृद्धा की उम्र की 65 साल है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

देहरादून… #सावधानी : आज रात से उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, देखें आदेश

वे दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए थे। डा. बहुगुणा ने बताया कि 11 सितंबर को लंदन से देहरादून आई महिला पहली 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड-19 व ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए नेगेटिव पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *