हल्द्वानी…समस्या : पीएम आ रहे हैं, खामियाजा भुगत रहे वार्डवासी, 40 घंटों से पेयजल की बूंद नहीं टपकी नलों से

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी में मेगा इवेंट का खामियाजा नवाबी रोड व आसपास की लगभग पांच हजार आबादी को पिछले 40 से भी ज्यादा घंटों से भुगतना पड़ रहा है। दरअसल इस वार्ड के कई मोहल्लों में जाने वाली पेयजल की लाइन प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों में पुनर्निर्माण करा रही निर्माण एजेंसियों के श्रमिकों के हाथों से टूट गई है।

पिछले चालीस घंटों से जगदंबा नगर, कुलियालपुरा, गंगा इन्क्लेब, जय दुर्गा कालोनी, प्रीति विहार व बा​ल्मीकि मोहल्ले के लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। यहां के सभासद रवि बा​ल्मीकि का कहना है कि उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की, लेकिन कहीं से भी ठोस जवाब नहीं मिला।

काशीपुर… बाप रे: पुलिस ने 80 हजार की स्मैक के साथ दो दबोचे

उन्होंने बताया कि सब का यही कहना है कि निर्माणकार्यों के वजह से कहीं न कहीं पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो सकती है। रवि वा​ल्मीकि ने बताया कि यदि कल सुबह भी पानी नहीं आया तो वे टैंकरों से लोगों को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  18 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *