अल्मोड़ा… हाय हाय बिजली : विद्युत समस्याओं को लेकर एक्सईएन से मिले सामाजिक कार्यकर्ता पांडे

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने आज विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता कन्हैया मिश्रा से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। पाण्डे ने बताया कि थपालिया में आज कल अक्सर लाइट गायब रहती है। उन्होंने बतया कि यदि बिजली आती है कि फ्लंकचुएशन एक बड़ी समस्या बन रहा है।

इससे कई लोगो के विद्युत उपकरण फुंक गए हैं। इस पर अधिशासी अधिकारी ने अभियंता मनोरंजन वर्मा को मौके पर ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। पांडे ने अधिशासी अभियंता को बताया कि इन दिनों नगर में अत्यधिक विद्युत कटौती हो रही है। विद्युत लाइनों में घटिया केबिल का उपयोग हो रहा है, जिससे लोड न ले पाने के कारण आपूर्ति बार—बार ठप हो रही है।

अल्मोड़ा… हादसा: चौखुटिया मार्ग पर लीसे से लदा कैंटर पलटा,ज्योलीकोट निवासी व्यक्ति की मौत, एसडीआरएफ ने बामुश्किल निकाला शव

उन्होंने बताया कि दिन के समय विद्युत कटौती होने से व्यापारियों के कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, इससे उन लोगों को विद्युत उत्पादन में भी दिक्कतें आ रही हैं, जिन्होंने सोलर पैनल लगाये हैं।
उन्होंने बताया कि शाम को भी अक्सर बिजली की कटौती की जा रही है। अक्सर ये देखा गया है कि रात के समय कर्मचारी ऑफिस में कॉल रिसीव नहीं करते हैं व अधिकारियों के नम्बर भी स्विच ऑफ रहते है| जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|

हल्द्वानी… अभिनंदन : बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉  कभी नही भुलाया जा सकता देश के सैनिको का त्याग व समर्पण: अजय भट्ट

उन्होंने मांग की कि इसके लिए पूरे शहर का एक कण्ट्रोल रूम बनाया जाय। इसके साथ ही एक वैकल्पिक (व्हाट्सअप) नम्बर भी जनता को उपलब्ध करवाया जाय। जिस पर लोगों की विद्युत सम्बन्धी शिकायत को दूर किया जा सके, और इसकी मानिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा की जाय।
उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने में लोगों को कठिनाई का सामना पड़ रहा है। विधुत विभाग की साईट पर बिलों को समय से अपलोड नहीं किया जा रहा है, जिससे समय से भुगतान करने वाले ऑनलाइन उपभोक्ता बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

हल्द्वानी… तैयारी: सीएम फिर पहुंचे मोदी के रैली स्थल, जांची तैयारियां


उन्होंने कहा कि यदि बिजली की कटौती जरूरी हो तो इसका समय निर्धारित कर लिया जाय, जिसकी पूर्व सूचना आकाशवाणी अल्मोड़ा व समाचार माध्यमों द्वारा लोगों को उपलब्ध करवाई जाय ताकि लोगों को असुविधा न हो। इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं का उचित व ठोस समाधान करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 8 घायल, तीन गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *