हिमाचल…कोरोना धमाका: यहां सरकारी स्कूल के 9 बच्चे, प्रधानाचार्य सहित कुल 13 लोग मिले कोरोना पाजिटिव
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। बिलासपुर जिले के एक सरकारी में कोराना बम फटा हैं। यहां 9 बच्चों और स्कूल प्रधानाचार्य समेत कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिलासपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाखड़ा में 9 बच्चे, प्रिंसिपल सहित स्टाफ के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कुल 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्कूल को बंद करके सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिलासपुर के देलग स्कूल में 23 कोरोना पाजिटिव पाए गए थे, लेकिन आज बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के भाखड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 9 बच्चे प्रिंसिपल सहित 4 स्टाफ के लोग पाजिटिव आए हैं।
अल्मोड़ा… हाय हाय बिजली : विद्युत समस्याओं को लेकर एक्सईएन से मिले सामाजिक कार्यकर्ता पांडे
स्वास्थ्य विभाग ने अभी स्कूल के बाकी बच्चों की सैंपलिंग का अभियान शुरू कर दिया है।