हरिद्वार… #शिकंजा : चोरी के मोबाइल व बाइक सहित तीन गिरफ्तार

हरिद्वारमोबाइल चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश में लगी थाना कनखल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाईल चोरी के साथ बाइक चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन व 4 बाइक बरामद हुई हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में कनखल थाने व ज्वालापुर कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं।


जानकारी देते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि जगजीतपुर चौकी इंचार्ज साथी पुलिसकर्मियों के साथ खोखरा तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाईक पर सवार तीन लोगों को रोका गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कुलदीप व रजत निवासी सगरावाला जगजीतपुर तथा संदीप निवासी सतीकुण्ड कनखल बताया।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन विष्णु गार्डन कालोनी में एक घर से चुराया है और मोटर साइकिल रानीपुर मोड़ से चोरी की गयी है। तीनों को थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होंने बताया कि खर्च चलाने के लिए वे मोटर साइकिल और मोबाइल फोन चोरी कर कुछ समय बाद कम दामों में बेच देते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर शिवडेल स्कूल के पीछे खण्डहरनुमा स्टोन क्रेशर के अंदर छिपाकर रखी गयी तीन बाईक व छह मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं।


पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल जयपाल सिंह, सतेंद्र, वीरेंद्र सिंह, जगत सिंह, पप्पू कश्यप व बलवंत सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *