हल्द्वानी… एक अर्जी: नीति नियंताओं को सद्बुद्धि दें भोले भंडारी, डॉ. संतोष मिश्र ने नववर्ष पर दी भगवान शिव के दरबार में लिखित एप्लीकेशन

हल्द्वानी। बेरोजगारी की विकराल समस्या को देखते हुए युवाओं को मौका देने के लिए 50 की ही उम्र में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

ले चुके हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. सन्तोष मिश्र ने नव वर्ष के प्रथम दिन हरिपुरनायक, हल्द्वानी स्थित शिव मन्दिर में भोले बाबा के पास पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) लागू करवाने की अर्जी लगाई।सर्वत्र विराजमान भोले बाबा को संबोधित पत्र में डॉ मिश्र ने लिखा है कि भोले बाबा आप तो अंतर्यामी ठहरे, लेकिन फिर भी आपसे विनम्रता पूर्वक एक निवेदन है कि आप नीति – नियंताओं को सद्बुद्धि प्रदान कर पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) लागू करवाने की कृपा करेंगे।


शिव मंदिर के पुजारी पंडित योगेश जोशी ने पूजा-अर्चना के उपरांत डॉ मिश्र के पत्र को भोले बाबा को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

इस अवसर पर श्रीनिवास मिश्र, गीता मिश्र, कमला, गुंजन बिष्ट, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *