उत्तराखंड…ब्रेकिंग : ओमिक्रॉन के चार नए मरीज मिले, सभी युवा, कुल संख्या हुई आठ

देहरादून। प्रदेश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज कोरोना के इस वेरियंट की चार और लोगों में पुष्टि हुई है। इस तर प्रदेश में ओमिक्रोन के अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रोन से ग्रसित पाए गए लोगों में तीन युवक और एक लड़की शामिल है। स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार जिन मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट का पता चला है उनमें देहरादून निवासी एक 28 वर्षीय युवक का सैम्पल जांच हेतु 21 दिसम्बर को लिया गया था जिसे उसी तिथि में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर जिनोम सिक्वेन्सिग के लिए दून मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया।

हल्द्वानी…तैयारी : वार्ड 37 में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्या ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया बूथ दिवस

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

यह युवक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा द्वारा 17 दिसम्बर को गुरूग्राम से देहरादून आया एवं किसी प्रकार के लक्षण न होने पर भी होम आईसोलेशन में रहते हुए कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल लिया गया था।

बागेश्वर… कोरोना की मार: इस बार तीन दिन का होगा उत्तरायणी मेला, बाहर के व्यापारी व कलाकार नहीं आ सकेंगे


दूसरा मरीज त्यागी रोड, देहरादून निवासी 23 वर्षीय युवक है और यह व्यक्ति गुरुग्राम से 21 दिसम्बर को देहरादून आया और लक्षण रहित होने के बावजूद भी होम आईसोलेशन में रहते हुए इनका सैम्पल कोविड-19 जांच हेतु 24 दिसम्बर को भेजा गया जो पॉजिटिव पाया गया। इसके उपरान्त मरीज के सैम्पल की दून मेडिकल कॉलेज लैब में जिनोम सिक्वेन्सिग कराने पर ओमिक्रोन वैरियन्ट का पता चला है। तीसरा मरीज त्यागी रोड, देहरादून निवासी 15 वर्षीय किशोरी है जो उक्त 23 वर्षीय युवक के सम्पर्क में होने के कारण इनका सैम्पल भी कोविड- 19 जांच हेतु 24 दिसम्बर को भेजा गया जो पॉजिटिव पाया गया। सैम्पल की जिनोम सिक्वेन्सिग से पता चला कि किशोरी ओमिक्रोन वैरियन्ट से ग्रसित है इस मरीज की अन्य किसी प्रकार की यात्रा हिस्ट्री नही है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

हल्द्वानी… एक अर्जी: नीति नियंताओं को सद्बुद्धि दें भोले भंडारी, डॉ. संतोष मिश्र ने नववर्ष पर दी भगवान शिव के दरबार में लिखित एप्लीकेशन

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद


यह सभी लोग दूसरे से देहरादून आए थे। इनमें से एक पौड़ी से आया था। सभी के सैंपल जांच कराए जाने के बाद आज चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी 4 लोगों में यह वैरीयंट पाया गया था लेकिन की बाद में रिपोर्ट नेगेटिव में आ गई थी और वे सभी स्वस्थ हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *