बागेश्वर… कोरोना की मार: इस बार तीन दिन का होगा उत्तरायणी मेला, बाहर के व्यापारी व कलाकार नहीं आ सकेंगे

बागेश्वर। बागेश्वर में आयोजित होने वाले धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक, एवं व्यापारिक उत्तरायणी मेले के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, सभासद, सीनियर सीटिजन एवं व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सीनियर सीटिजनों सहित उपस्थित लोगो के सुझाव लिये । सभी लोगो के सुझावों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार उपस्थित लोगो को अवगत कराया कि वर्तमान में ओमीक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको फैलने से रोकने के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिए यह जरूरी है कि मेले का आयोजन एक सप्ताह का न होकर केवल तीन दिन ही आयोजित किया जाए।

हल्द्वानी… एक अर्जी: नीति नियंताओं को सद्बुद्धि दें भोले भंडारी, डॉ. संतोष मिश्र ने नववर्ष पर दी भगवान शिव के दरबार में लिखित एप्लीकेशन

उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड न हो, लिहाजा मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों के आने पर प्रतिबंध होगा तथा बाहरी प्रदेश के कलाकारों को भी इस मेले में आमंत्रित नहीं किया जायेगा, जनपद के स्थानीय कलाकारों द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा।

बागेश्वर … राजनीति : तो क्या भाजपा रिपीट करेगी दोनों वर्तमान विधायकों को

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकल व्यापारियों एवं उत्पादों को ही इस मेले में शामिल किया जायेगा, जिसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल से अपेक्षा की है कि स्थानीय लोगो की भावनाओं के अनुसार उन्हें मेले में उपलब्ध होने वाले सामान को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम सुक्खू बोले- सम्मान निधि के लिए वेलफेयर ऑफिस में फॉर्म जमा कर सकती हैं महिलाएं

काम की खबर : आपके पास है एटीएम या फिर आप करते हैं लॉकर का इस्तेताल तो यह खबर आपके लिए ही है

उन्होंने यह भी कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक तरसेम भारती पहुंचे सोलन, सुनी रेहड़ी फड़ी धारकों की समस्याएं

दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने पर एक नामी क्लब सील

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिह इमलाल, उपजिलाधिकारी व मेलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत, कोतवाल जगदीश ढकरियाल, चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी संजय शाह जगाती, रणजीत सिंह बोरा, किशन सिंह मलडा, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, महामंत्री अनिल कार्की, भुबन काण्डपाल, दिलीप खेतवाल, दीपक खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, धीरेन्द्र परिहार, नीमा दफौटी सहित मेला समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *