बागेश्वर… आंदोलन : जिला पंचायत के नाराज सदस्य फिर बैठे आमरण अनशन पर
बागेश्वर। जिला पंचायत प्रशासन पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत बागेश्वर के नौ सदस्य आमरण अनशन पर जा बैठे हैं। तीन दिन पहले उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करके धरना शुरू कर दिया था।
आमरण अनशन पर बैठने वालों में सात सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं जबकि निर्दलीय सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार और निर्दलीय महिला सदस्य इंद्रा परिहार भी शामिल हैं।
आज दो बजे तक का समय देने के बाद नाराज जिला पंचायत सदस्य आमरण अनशन पर बैठे। इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी बागेश्वर को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी से अवगत भी करा दिया था।
उनका कहना था कि इससे पहले जब वे जिला पंचायत की मनमर्जी के खिलाफ धरने पर बैठे थे तो उनके साथ जिलाधिकारी की मध्यस्थता में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ समझौता हुआ था। इस समझौते में रखे गए बिंदुओं पर जिला पंचायत ने अब तक कोई कार्रावाई नहीं की है।
इसलिए नाराज सदस्य आज से आमरण अनशन पर जा बैठे हैं।