उत्तराखंड…बेकाबू कोरोना : आज 814 लोगों में कोरोना की पुष्टि, देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में हालात गंभीर, पूरे प्रदेश में फैली महामारी
देहरादून। देखते ही देखते कोरोना ने पूरे प्रदेश के अपनी चपेट में ले लिया है। प्रदेश में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां आज पांच से कम मरीज मिले हों। पहाड़ी जनपदों में हालत मैदानी जनपदों की अपेक्षा कुछ ठीक है। लेकिन देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हें। पिछले 24 घंटों के भीतर सूबे में कुल 814 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि कुन 147 लोगों को आज कोरोना से जंग जीतने के बाद घर वापस भेजा गया। आज कोई कोरोना से कोई मौत तो नहीं हुई अलबत्ता प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2022 हो गई।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में सबसे ज्यादा 325 नए मामले सामने आए हैं। नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर रहा। यहां 233 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। हरिद्वार जिले में इसी दौरान 119 और उधमसिंह नगर में 35 नए लोगों में महामारी का संक्रमण पाया गया। पौड़ी में पिछले 24 घंटों में 27, अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्तरकाशी और बागेश्वर में 10—10, तथ चमोली और रूद्रप्रयाग में 5 —5 नए कोरोना संक्रमित मिले।