ब्रेकिंग … अपराध : BSF ने पंजाब के फिरोजपुर से जब्त की पाकिस्तानी नाव, लावारिस पड़ी थी

फिरोजपुर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक लावारिस पड़ी पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है। पाकिस्तान से सटी सीमा के कारण फिरोजपुर संवेदनशील इलाका माना जाता है और बीते कई महीनों में पड़ोसी मुल्क से कई ड्रोन अवैध रूप से यहां भेजे जा चुके हैं।

फिरोजपुर…वाह जी : पंजाब पुलिस ने पीएम का रास्ता रोकने वाले अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, जुर्माना 200 रूपये, थाने से ही मिल सकती है जमानत

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात 36 बटालियन के एक जवान को गश्ती के समय डीटी मॉल बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में लकड़ी की नाव दिखी।
उन्होंने बताया, ‘सर्दियों में यह इलाका कोहरे की घनी चादर से ढका रहता है। नाव मिलने के बाद हमने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और स्थानीय गांवों को भी अलर्ट कर दिया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने पर फौरन बीएसएफ को सूचित करें। इस तरह की नावों का इस्तेमाल अक्सर मादक पदार्थों और हथियारों की सीमा पार से तस्करी करने के लिए किया जाता है।’

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

उत्तराखंड… कोरोना की मार : 12 वीं तक के स्कूल, स्वीमिंग पूल आदि 16 तक बंद, इन जगहों पर क्षमता से पचास फीसदी लोगों को आने की अनुमति, राजनैतिक रैलियां 16 तक बंद

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी फिरोजपुर इलाके में ही एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुका रहा था। केंद्र सरकार की ओर से इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक करार दिया गया था और पंजाब सरकार से जवाब भी तलब किया गया था। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है और सोमवार को इसपर अगली सुनवाई होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *