लखनऊ …कोरोना : प्रदेश में कोरोना से नवजात की पहली मौत, मां की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रयागराज में भी वृद्धा की मौत
लखनऊ। औरैया में कोरोना पॉजिटिव एक नवजात बच्ची की मौत हो गई है। 10 दिन पहले ही उसका जन्म हुआ था। बच्ची के फेफड़े में ज्यादा इंफेक्शन था। बच्ची की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सैफई ले जाया गया था। जन्म के 10वें दिन शनिवार देर रात बच्ची की मौत हो गई। जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी भी 17 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। दूसरी डोज 50 प्रतिशत लोगों को नहीं लगी है।
उधर, प्रयागराज में भी एक वृद्धा की मौत हो गई है। महिला की उम्र 65 साल थी। वह घर में आग लगने से झुलस गई थी। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टर ने बताया कि महिला करीब 50 प्रतिशत झुलस गई थी। SRN अस्पताल के ICU में उनका इलाज चल रहा था।
यूपी में कोरोना के केस तेजी से डबल हो रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोविड के 4,228 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। एक दिन में 2,19,256 सैंपल की जांच हुई है।
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 472 पहुंच गई है। फिर भी, यहां लापरवाही देखी जा रही है। ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ कोरोना बढ़ाने में खतरनाक साबित हो रही है।
गाजियाबाद में नगर निगम के 4 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इसके बाद नगर निगम में बिना मास्क के एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
ब्रेकिंग …चुनाव : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां कुछ पुलिसवाले भी संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में बड़ी बिल्डिंग्स में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद सोसाइटी को सील किया जा रहा है। ऐसी कई सोसाइटी में कार्रवाई चल रही है।
लखनऊ में बड़ी बिल्डिंग्स में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद सोसाइटी को सील किया जा रहा है। ऐसी कई सोसाइटी में कार्रवाई चल रही है।
बिग ब्रेकिंग … आईटीबीपी के वाहन में लगी आग, सामान जलकर
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से 8 गुना ज्यादा तेज है। दूसरी लहर में यूपी में पिछले साल 23 मार्च को 334 केस आए थे, जो 30 मार्च को बढ़कर 918 तक पहुंच गए। इस बार तीसरी लहर में 1 जनवरी को कोरोना के 383 से 7 जनवरी को 4228 केस हो गए हैं। यानी, पिछले 7 दिनों में कोरोना के केस राज्य में 11 गुना बढ़े हैं। दूसरी लहर में एक हफ्ते में कोरोना के केस 3 गुना बढ़े थे।
देखिए हल्द्वानी में ऐसे निकाला गया गुरू गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन