उत्तराखंड… कोरोना : सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और कचरा फेंकने वालों पर भी होगी कार्रवाई, मास्क न पहनने वालों पर भी रहेगी नजर

देहरादून। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सख्ती शुरू, थूकने और कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच उत्तराखंड सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। थूकने और कूड़ा इधर-उधर फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घर से बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अपराध… ठग : सामान बदलकर फ्लिपकार्ट से ठगी करने वाला डिलीवरी ब्वाय साथी सहित गिरफ्तार, 4 लाख का लगा चुका था चूना

मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने कोविड को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में सभी नोडल अफसरों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन व उससे संबंधित सभी जरूरी तैयारियों को एक्टिव मोड में रखे जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत घर, स्कूल आदि के साथ ही उसमें दी जाने वाली सुविधाओं की समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने अफसरों को प्रदेश भर में सफाई एवं सेनेटाइजर छिड़काव के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

ब्रेकिंग …चुनाव : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

उन्होंने कहा, आमजन को सजग करने हेतु लगातार अनाउसमेंट किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने वालों के साथ ही थूकने और इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई और चालान अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐलोपैथी के साथ ही आयुष का भी प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीएचसी एवं सीएचसी लेवल तक सभी आवश्यक उपकरण, दवाएं एवं अन्य सामग्री पूर्व में उपलब्ध करा दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

बिग ब्रेकिंग … आईटीबीपी के वाहन में लगी आग, सामान जलकर

उन्होंने कहा,कोविड की दूसरी लहर के मुकाबले प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा इम्यूनिटी बूस्ट करने हेतु किए कार्यों को जारी रखा जाए व प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *