उत्तराखंड …कोरोना : प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1292 नए केस आए सामने, दून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएस नगर और अल्मोड़ा में भी हालत खराब
देहरादून। कोरोना के नए मामलों का ग्राफ भले ही सोमवार को पिछले कुछ दिनों दिनों की अपेक्षा कुछ कम रहा लेकिन प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने के कारण आज का दिन और भी चिंता भरा रहा। प्रदेश में आज 1292 नए मामले सामने आए। जबकि 294 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि आज राज्य में पांच लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार भी गए। चार मौते देहरादून में हुई जबकि एक मौत पौड़ी गढ़वाल में हुई। अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5009 तक जा पहुंची है।
आज देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220 और उधम सिंह नगर में 193 नए मरीज मिले। पौड़ी में आज 56, अल्मोड़ा में 36, टिहरी में 28 और चमोली में 15 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
इसके अलावा रूद्रप्रयाग 14, पिथौरागढ़ में 12, उत्तरकाशी में 9 और बागेश्वर और चंपावत में 7—7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान एम्स ऋषिकेश में 3, दून मेडिकल कालेज में एक और पौड़ी जिले में घर पर उपचाराधीन एक मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई ।
इस प्रकार प्रदेश में अब तक 7429 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। अकेले देहरादून में अब तक 3535 लोगों की मौत हो चुकी है। पौड़ी में आज 316वीं मौत हुई।