नालागढ़…कोरोना : उपमंडल स्तरीय कंट्रोल रूम तैयार, ये टीम की गई है यहां तैनात, जरूरत पड़े तो इस नंबर करें फोन

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के इस औद्योगिक इलाके में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे के दृष्टिगत उपमंडल प्रशासन नालागढ़ द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार निरंतर सभी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

इसी कड़ी में घरों में अलग से रहने वाले कोरोना संक्रमित रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी व देखभाल के अतिरिक्त संपर्क ट्रेसिंग के लिए एक उपमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ की डॉक्टर यतींद्रा कुमारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

नालागढ़… काम की खबर : इन इलाकों में 12 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नहीं आएगी बिजली

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष संबंधी कार्यों के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के अनुदेशक रविंद्र कुमार (9816933707) को डा. यतींद्रा कुमारी का सहयोगी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला पन्नर से पंकज कुमार (7018546937), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बारियां से सुरेंद्र कुमार (7018070951), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुरा से दिनेश राघव (9459253583), राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ से महेंद्र सिंह (9625059911), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाटियां से हिमांशु (8894302792) भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क ट्रेसिंग तथा डाटा एकत्रीकरण के लिए अनुदेशक रविंद्र कुमार की देखरेख में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

किरतपुर साहिब…लूट: पंजाब में नेशनल हाईवे के टोल बैरियरोें की पुलिस से ही चल रही मनमानी

कोरोना संक्रमित व्यक्ति अथवा उसके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ के में स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01795223024 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *