पटना…अजब—गजब : स्वास्थ्य कर्मी ने एक ही सैंपल 115 लोगों के नाम से जांच को भेजा, सभी पाजिटिव निकले, निलंबित
पटना। बिहार में कोरोना जांच के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। समस्तीपुर में दो दिन पहले एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने एक पॉजिटिव व्यक्ति का सीरम एक ही क्षेत्र के 115 लोगों के अलग-अलग नाम से RT-PCR जांच के लिए भेज दिया। इससे सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई तब पता चला कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, वे एकदम भले-चंगे हैं। मामला कल्याणपुर का है।
दैनिक भास्कर के अनुसार सोमवार को मामले का खुलासा होने के बाद DM योगेंद्र सिंह के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मी दिनेश झा को निलंबित कर दिया। इस मामले में जांच के लिए कल्याणपुर PHC प्रभारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
ब्रेकिंग…कोरोना : लता मंगेशकर भी हुई कोरोना संक्रमित, ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती
कल्याणपुर PHC (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) से 5 जनवरी को 115 लोगों का सैंपल जांच के लिए IGIMS (इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान) पटना भेजा गया था। 7 जनवरी को सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को कल्याणपुर टीम भेजी गई। जांच में पता चला कि PHC में एक व्यक्ति की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कर्मचारी दिनेश झा ने पॉजिटिव व्यक्ति के सीरम को अलग-अलग रख कर 115 लोगों का सैंपल बना लिया और जांच के लिए पटना भेज दिया था।
बद्दी …नशे के सौदागर : एसआईयू ने बिलासपुर और मंडी के दो युवकों से पकड़ी 560 ग्राम चरस, मामला दर्ज
पॉजिटिव लोगों को जानकारी नहीं मिले इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी ने सीरम से संबंधित व्यक्ति का नाम फॉर्मेट में नहीं भरा था। इससे उन लोगों के पास मैसेज नहीं पहुंच पाया। सिविल सर्जन ने बताया कि जांच कमेटी को कहा गया है कि वह सभी पॉजिटिव घोषित लोगों के बयान लें।