बद्दी …नशे के सौदागर : एसआईयू ने बिलासपुर और मंडी के दो युवकों से पकड़ी 560 ग्राम चरस, मामला दर्ज

बददी। हिमाचल के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र की एसआईयू बद्दी की टीम ने दो युवकों को 560 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग…कोरोना : लता मंगेशकर भी हुई कोरोना संक्रमित, ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती

आरोपियों की पहचान पंकज कुमार पुत्र मिलाप चंद निवासी घुमारवीं, जिला बिलासपुर व लवली पुत्र भूपेंद्र कुमार निवासी रिवालसर, जिला मण्डी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एसआईयू बद्दी की टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल न. HP82-5077 पर भूपनगर सड़क वर्धमान आँफी फार्मा कम्पनी के पास ग्राहकों को चरस बेच रहे है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने भूपनगर में दबिश देकर चरस बरामद की 560 ग्राम चरस बरामद की।

उत्तराखंड… आप : आम आदमी पार्टी ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवकों को 560 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह दोनों आरोपित युवक बद्दी क्षेत्र में चरस बेचने का काम करते है और भूपनगर सड़क वर्धमान आँफी फार्मा के पास ग्राहकों को चरस बेच रहे है। इसी दौरान दबिश कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपी युवकों से पूछताछ की जाएगी कि वह चरस कहां से लेकर आये थे और किसे बेचते थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नर हरि सेवा समिति ने श्रीमद भागवत के समापन पर कराया भंडारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *