कोरोना..राष्ट्रीय : 24 घंटे में लगभग दो लाख नए केस, 442 संक्रमितों ने तोड़ा दम, कैप्टन अमरेंद्र भी संक्रमित

नई दिल्ली। देश में 24 घंटे में 1 लाख 93 हजार नए कोरोना संक्रमित पाए गए। 60,182 लोग ठीक हुए और जबकि 442 लोगों की मौत हुई है। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 33 हजार 318 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस वक्त 9.48 लाख कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ

हल्द्वानी… एक्शन में इलेक्शन कमीशन : सुमित, बंशी, संतोष, कमलेश और डेयरी निदेशक को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस

देश में एक्टिव केस में भी 1.32 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 9 लाख के पार पहुंचे हैं। वहीं, नए संक्रमितों 25 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले सोमवार को 1.69 लाख लोग संक्रमित मिले थे।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

यूपी… राजनीति : अब लगा भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तगड़ा झटका, चार बार के सांसद और वर्तमान विधायक भडाना रालोद में शामिल

देश में अब कुल 3.60 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.46 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 4 लाख 84 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कैप्टन ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे होम आइसोलेशन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *