उत्तराखंड… महामारी : आज मिले 3005 नए केस, दो की मौत, दून, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, पौड़ी, यूएसनगर में सौ से ज्यादा मामले, एसटीएच हल्द्वानी व देहरादून में दो मौतें
देहरादून। कोरोना ने तीसरी लहर में अपने ही पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आज प्रदेश में कोरोना के 3005 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 977 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की है।
इस दौरान दो संक्रमितों की जान भी गई। उत्तराखंड में अब तक कोरोना से 7435 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 9936 एक्टिव पहुंच गई है।
24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा नए मामले देहरादून जिले में मिले हैं। यहां 1224 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में कल का रिकार्ड टूट गया है।
यहां आज 431, बागेश्वर जिले में 59, चंपावत जिले में 35, उत्तरकाशी जिले में 40, हरिद्वार जिले में 426, अल्मोड़ा जिले में 103, रुद्रप्रयाग जिले में 20, पिथौरागढ़ जिले में 44, टिहरी जिले में 47, चमोली जिले में 71, पौड़ी जिले में 106 और उधमसिंह नगर जिले में 399 केस आये है।
आज दून मेडिकल कालेज और एसटीएच हल्द्वानी में 1—1 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई।